Janjgir Crime News: मासूम दो बहनों की खेलते समय कुएं में गिरकर मौत
Janjgir Crime News: मासूम दो बहनों की खेलते समय घर की बाड़ी में स्थित कुंए में गिरकर मौत हो गई। जान गंवाने वाली बहनों में एक 4 और एक 6 साल की है।

Janjgir Crime News: जांजगीर। जांजगीर जिले में मासूम दो बहनों की कुएं में गिरकर मौत हो गई। दोनों बहनें घर की बाड़ी में खेल रहीं थीं। इसी दौरान बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गई। घर वालों को जब पता चला तो तलाश कर बच्चों को बाहर निकल गया। लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जांजगीर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कनाई में हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें दो मासूमों की कुएं में खेलते समय गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चे चचेरी बहनें थीं। आज शाम घर की बाड़ी में खेलते– खेलते बाड़ी में बने कुंए में गिर पड़े। जब परिजनों ने काफी टाइम तक बच्चियों को नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान दोनों मासूमों की लाश कुंए में तैरते हुए दिखी। उन्हें ग्रामीणों ने उतरकर कुएं से बाहर निकाला पर तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले बच्चियों का नाम अस्मिता दरवेश उम्र 6 वर्ष पिता छात्रप्रकाश और प्रिंशी दरवेश उम्र 4 वर्ष पिता चंद्रप्रकाश दरवेश हैं। दोनों आपस में चचेरी बहनें हैं। हादसे के बाद परिवार में दुखों का कहर टूट गया है और परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। वही ग्रामीणों में भी दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
