Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Champa News: जंगल में सजी थी जुए की महफिल! पुलिस आई तो सभी हुए फरार, झाड़ियों से 17 बाइक बरामद

Jangal Me Jue Ki Mahfil: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की है। पुलिस को देखकर सभी जुआरी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मौके से 17 बाइक जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरु कर दी है।

Janjgir Champa News: जंगल में सजी थी जुए की महफिल! पुलिस आई तो सभी हुए फरार, झाड़ियों से 17 बाइक बरामद
X

Janjgir Champa News

By Chitrsen Sahu

Jangal Me Jue Ki Mahfil: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की है। पुलिस को देखकर सभी जुआरी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मौके से 17 बाइक जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरु कर दी है।

बाइक छोड़कर जुआरी हुए फरार

यह पूरा मामला पतोरा थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी की है। पुलिस की छापेमारी में जुआरियों में हड़कंप मच गया और वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस को जुआरी तो नहीं मिले, लेकिन उनकी 17 बाइक जरूर हाथ लगी है। जिन्हें जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है।

जुआरियों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, पुलिस अधिक्षक विजय पांडे को छाता जंगल में बड़े स्तर पर हार जीत का दांव लगाते हुए जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस अधिक्षक ने मामले में एक्शन लेते हुए बलौदा थाना और पतोरा उप थाना की टीम को तैयार किया। इसके बाद मौके पर दबिश दी गई, लेकिन पुलिस को देखकर सभी जुआरी मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान जुआरी अपनी बाइक वहीं छोड़ गए। पुलिस ने मौके से 17 बाइक को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरु कर दी है।

आगे भी जारी रहेगी जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई: SP

इधर इस मामले में पुलिस अधिक्षक विजय पांडे का कहना है कि जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि छाता जंगल में बड़े स्तर पर हार जीत का दांव लगाते हुए जुआ खेला जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई के लिए बलौदा थाना और पतोरा उप थाना की टीम को तैयार किया गया। इसके बाद मौके पर दबिश दी गई तो सभी जुआरी फरार हो गए। लेकिन झाड़ियों के बीच से उनकी 17 बाइकें जब्त की गई है। इसी तरह से जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Next Story