Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा में भाई ने किया भाई का मर्डर: लोहे के एंगल से मारकर उतारा मौत के घाट, सामने आई हत्या की हैरान कर देने वाली वजह
Bhai Ne Ki Bhai Ki Hatya: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा हो गया। दरअसल, यहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को लोहे के एंगल से मारकर हत्या कर दी (Bhai Ne Ki Bhai Ki Hatya)। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Janjgir Champa News
Bhai Ne Ki Bhai Ki Hatya: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक भाई अपने ही भाई के खून का प्यासा हो गया। दरअसल, यहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को लोहे के एंगल से मारकर हत्या कर दी (Bhai Ne Ki Bhai Ki Hatya)। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाई ने किया भाई का मर्डर
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने एक युवक को अपने ही भाई के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन बंटवारे और गाली-गलौज से परेशान होकर उसकी लोहे की एंगल से मारकर हत्या कर दी थी। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
इस वजह से उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चंद्रभूषण टैगोर के रूप में की गई है, जो कि पुटपुरा गांव के वार्ड क्रमांक 20 का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह आय दिन शराब पीकर घरेलू विवाद किया करता था और जमीन बंटवारे को लेकर गाली-गलौज भी किया करता था। 13 जनवरी की रात भी वह शराब के नशे में विवाद कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसके भाई चंद्रहास ने उसपर लोहे के एंगल से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर पुलिस ने मृतक चंद्रभूषण टैगोर के भाई चंद्रमणई की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाया और आरोपी को गांव से भागते हुए 14 जनवरी को पकड़ लिया। साथ ही उसके कब्जे से लोहे का एंगल बरामद किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
