Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir Champa Crime News: चाकू की नोक पर लूटपाट: रात के अंधेरे में निकलते थे लूटेरे, फिर इस तरह देते थे वारदात को अंजाम, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chaku Ki Nok Par Loot Pat: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा जिले में साइबर और अकलतरा थाना की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को पकड़ा है, जिनके पास से लूट की 3 सहित 4 बाइक जब्त की गई है।

Janjgir Champa Crime News: चाकू की नोक पर लूटपाट: रात के अंधेरे में निकलते थे लूटेरे, फिर इस तरह देते थे वारदात को अंजाम, 3 आरोपी गिरफ्तार
X

Janjgir Champa Crime News

By Chitrsen Sahu

Chaku Ki Nok Par Loot Pat: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ की जांजगीर चांपा जिले में साइबर और अकलतरा थाना की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को पकड़ा है, जिनके पास से लूट की 3 सहित 4 बाइक जब्त की गई है।

लूट की तीन घटनाओं को दिया अंजाम

जांजगीर चांपा जिले में साइबर और अकलतरा थाना टीम की संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली है, जहां लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूट की 3 सहित 4 बाइक जब्त की गई है।

चाकू की नोक पर की थी लूटपाट

दरअसल, अकलतरा थाने में संतोष यादव ने 22 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने दोस्त के साथ रात 12 बजे के आसपास हमसफर ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और चाकू की नोक पर उनसे मारपीट करते हुए एक हजार नगद के साथ ही बाइक भी लूटकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु की।

पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

साइबर और अकलतरा थाने की टीम ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को खोज निकाला। टीम ने तीनों आरोपियों भीम पासी, चंदन सिंह और विकास पासी को शक के आधार पर बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई, तो सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से बाइक भी बरामद कर ली।

दो और जगहों पर की लूटपाट

इस दौरान आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने थाना सकरी और थाना मस्तूरी क्षेत्र में भी बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद टीम ने उनके कब्जे से लूट की कुल तीन बाइक बरामद की। इसके साथ ही लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक को भी टीम ने जब्त कर लिया है।

रात के अंधेरे में लूट की घटना को देते थे अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र से पकड़े गए तीन लूटेरे बड़े शातिर है और शातिराना तरीके से लूट की घटना को अंजाम देते थे। जिनके खिलाफ बिलासपुर जिले के कई थाने में मामला दर्ज है। आरोपी रात के अंधेरे में चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

Next Story