Begin typing your search above and press return to search.

जांजगीर-चांपा क्राइमः 30 करोड़ की ठगी, शेयर मार्केट में 15 प्रतिशत ब्याज देने का देता था लालच... बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा जिले के 15 लोगों से धोखाधड़ी कर था फरार

Janjgir-Champa crime: छत्तीसगढ़ में 30 करोड़ की ठगी करने वाले लंबे समय से फरार चल रहे ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 15 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था।

जांजगीर-चांपा क्राइमः 30 करोड़ की ठगी, शेयर मार्केट में 15 प्रतिशत ब्याज देने का देता था लालच... बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा जिले के 15 लोगों से धोखाधड़ी कर था फरार
X
By Sandeep Kumar

Janjgir-Champa crime: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 30 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है। आरोपी ने बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा समेत आसपास के जिलों के कई लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी खुद को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का बड़ा कारोबारी बताकर लोगों को विश्वास में लेता था, फिर 15 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर धोखाधड़ी करता था। ठगी की घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव है।

शेयर मार्केट का कारोबारी बताकर लिया झांसे में

दरअसल, महेन्द्र कुमार कश्यप निवासी कामता थाना शिवरीनारायण द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी जान पहचान के व्यक्ति प्रमोद कुमार वैष्णव से 2024 में मिला था। इस दौरान खुद को रियल स्टेट व शेयर मार्केट का कारोबारी बताते हुए हर माह 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया। आरोपी द्वारा भरोसा दिलाने के लिए अपने नाम से इकरारनामा व HDFC बैंक का 10,00,000 का चेक प्रार्थी के नाम दिया था।

आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए गए 10,00,000 नगद आरोपी को दे दिए। कुछ समय पश्चात आरोपी का मोबाइल फोन बंद आने लगा और वह घर से भी फरार हो गया। पूछताछ करने पर यह भी सामने आया कि कौशल प्रसाद कश्यप से 10,00,000 तथा हीरा लाल कश्यप, निवासी चोरभट्टी से 5,00,000 इसी प्रकार ठगा है। सभी को आरोपी द्वारा चेक व इकरारनामा दिया था।

15 लोगों से ठगी

आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा शेयर मार्केट व रियल स्टेट के नाम पर 10 से 15 अन्य लोगों से भी लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की गई। मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गवाहों के कथन लेखबद्ध कर, चेक व इकरारनामे जब्त किए गए।

30 करोड़ की ठगी

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर जिलों में लगभग 30 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया। कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख है। अन्य अर्जित संपत्तियों, भूमि एवं मकान संबंधी जानकारी की विवेचना जारी है।

आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 भा.दं.सं. के तहत अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आगे की गिरफ्तारी पर और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

आरोपी के कब्जे से बरामद

वेगनआर कार क्रमांक CG-11-M- 8955 (लगभग 4 लाख)

अन्य कार क्रमांक CG-11-B-5814 (8.50 लाख)

यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG-11- BL- 3379 (पुत्र के नाम से)

आरोपी का नाम

गिरफ्तार आरोपी

प्रमोद कुमार वैष्णव, पिता स्व. मोचन दास वैष्णव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी जवाहर नगर अकलतरा

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story