Dating App Murder Case: जयपुर हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़, जेल में प्यार, बाहर शादी… प्रिया सेठ को मिली इमरजेंसी पैरोल
Dating App Murder Case Jaipur: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ को राजस्थान हाईकोर्ट से 15 दिन की आपात पैरोल मिली है। आज अलवर में प्रेमी हनुमान प्रसाद से शादी करेगी।

Dating App Murder Case Jaipur: जयपुर के चर्चित डेटिंग ऐप मर्डर केस में दोषी प्रिया सेठ उर्फ नेहा सेठ को शादी के लिए बड़ी कानूनी राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट से 15 दिनों की आपात पैरोल मिलने के बाद आज वह अपने प्रेमी हनुमान प्रसाद से विवाह करने जा रही है। दोनों का विवाह अलवर जिले के बड़ौदामेव क्षेत्र में होना तय है।
उम्रकैद की सजा काट रही है प्रिया सेठ
दुष्यंत शर्मा हत्याकांड में दोषी प्रिया सेठ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। वह फिलहाल सांगानेर खुली जेल में सजा काट रही है। वहीं हत्या के एक अन्य मामले में सजा भुगत रहे हनुमान प्रसाद को भी 15 दिनों की पैरोल दी गई है। दोनों 23 जनवरी को प्रेम विवाह कर रहे हैं।
जेल में हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के अनुसार करीब छह महीने पहले दोनों की मुलाकात जेल में ही हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हुआ। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया जिसके लिए कोर्ट से पैरोल की अनुमति मांगी गई थी।
दुष्यंत शर्मा हत्याकांड क्या है?
2 मई 2018 को प्रिया सेठ ने अपने प्रेमी दीक्षांत कामरा और उसके दोस्त लक्ष्य वालिया के साथ मिलकर जयपुर निवासी दुष्यंत शर्मा की हत्या कर दी थी। प्रिया की मुलाकात दुष्यंत से डेटिंग ऐप टिंडर के जरिए हुई थी। उसे लगा कि दुष्यंत आर्थिक रूप से संपन्न है।
कर्ज चुकाने के लिए रची गई थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया था कि प्रिया के प्रेमी दीक्षांत कामरा पर भारी कर्ज था। इस कर्ज को चुकाने के लिए दुष्यंत का अपहरण कर फिरौती वसूलने की साजिश रची गई। 2 मई को दुष्यंत को जयपुर के बजाज नगर स्थित एक फ्लैट में बुलाया गया और उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। दुष्यंत के पिता ने 3 लाख रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए थे। इसके बावजूद पकड़े जाने के डर से दुष्यंत की हत्या कर दी गई।
आमेर की पहाड़ियों में मिला था शव
हत्या के बाद आरोपियों ने दुष्यंत के शव को सूटकेस में भरकर दिल्ली रोड स्थित आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया था। शव की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए थे और फ्लैट को धोकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
हालांकि आमेर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 4 मई 2018 को प्रिया सेठ, दीक्षांत कामरा और लक्ष्य वालिया को गिरफ्तार कर लिया। एडीजे कोर्ट ने 24 नवंबर 2023 को प्रिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
कौन है हनुमान प्रसाद
हनुमान प्रसाद अलवर के एक चर्चित हत्याकांड में दोषी है। उस पर अपनी गर्लफ्रेंड के पति और चार बच्चों की हत्या का आरोप साबित हुआ था। इस मामले ने उस समय पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी और हनुमान को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
