Begin typing your search above and press return to search.

Crime News Hindi: इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन का भंडाफोड़! किराए के कमरे से चल रहा था फर्जी थाना, पुलिस भी हैरान

Noida Fake Police Station: नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन का भंडाफोड़ किया है, जो कि सेक्टर 70 में किराए के मकान में संचालित हो रही थी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले मेें आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन का भंडाफोड़! किराए के कमरे से चल रहा था फर्जी थाना, पुलिस भी हैरान
X
By Chitrsen Sahu

Noida Fake Police Station: नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन का भंडाफोड़ किया है, जो कि सेक्टर 70 में किराए के मकान में संचालित हो रही थी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले मेें आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

प्रोफेशनल तरीके से होता था काम

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नोएडा के सेक्टर 70 में 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो' के नाम पर पुलिस स्टेशन खोल रखा था। यहां पर काम भी एक दम प्रोफेशनल तरीके से होता था। पहले तो यह लोग खुद को सरकारी अधिकारी बताते थे, जिसके लिए उन्होंने फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेज बना लिए थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने फर्जी पुलिस स्टेशन को असली दिखाने के लिए फर्जी साइनबोर्ड और प्रतिक चिन्ह भी लगा रखे थे।

पुलिस ने की छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह खुद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसी का सदस्य बताते थे। इसके बाद वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से जुड़ते और फिर उन्हें गुमराह कर पैसे ऐंठने का काम करते थे। वहीं जब नोएडा पुलिस को इस फर्जी इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन की खबर मिली तो तुरंत ही एक्शन लेते हुए छापेमारी की गई और मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बबलु चंद्र मंडल (27), आरोग्य अधिकारी (26), पुिंटू पाल (27), बिभाष चंद्र अधिकारी (27), रमापदल (25) और आशीष कुमार (57) शामिल है।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने छापेमारी में 6 आरोपी को गिरफ्तार करते ही मौके से इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का साइन बोर्ड, सीम, फर्जी दस्तावेज,फर्जी दस्तावेज, मोबाइल और नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

गाजियाबाद से भी सामने आ चुका है मामला

बता दें कि यह मामला गाजियाबाद में खुले फर्जी दूतावास से मिलता जुलता है। गाजियाबाद में भी कुछ समय पहले फर्जी दूतावास खोला गया था, जहां न सिर्फ सरकारी अधिकारियों के नामों पर लोगों को भम्रित किया जा रहा था, बल्कि उनमे पैसे भी ऐंठे जा रहे थे।

Next Story