Indore Murder News: इंदौर में पति ने किया पत्नी का कत्ल...शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर हुआ नाराज, गला दबाकर उतारा मौत के घाट
Sharirik Sambandh Nahi Banane Par Hatya: इंदौर: मध्यप्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों जहां एक ओर जल त्रासदी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वो बेहद हैरान कर देने वाली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Indore Murder News
Sharirik Sambandh Nahi Banane Par Hatya: इंदौर: मध्यप्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों जहां एक ओर जल त्रासदी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वो बेहद हैरान कर देने वाली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर की हत्या
यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसे खुद अस्पताल लेकर पहुंचा और डॉक्टर से कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है। डॉक्टर ने जब महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे, तो इसकी जानकरी पुलिस को दी और पुलिस ने भी आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी 8 साल से शारीरिक संबंध नहीं बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
पत्नी के शव को अस्पताल लेकर पहुंचा पति
मृतका की पहचान सुमित्रा चौहान के रूप में की गई है, जो अपने पति माधव चौहान, बेटा और बेटी के साथ शुभम नगर में रहती थी। 9 जनवरी को जब माधव चौहान अपनी पत्नी सुमित्रा चौहान को MY अस्पताल लेकर पहुंचा, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने डॉक्टर को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, डॉक्टर ने जब चेकअप किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का जब पोस्टमार्टम कराया, तो शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने और शरीर पर चोट के निशान पाए गए। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या की इस पूरी वारदात से पर्दा उठा दिया और बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वहीं आरोपी माधव चौहान ने बताया कि उसकी शादी को 8 साल हो चुके थे पर सुमित्रा शारीरिक संबंध बनाने नहीं देती थी। इसी बात को लेकर उसका शनिवार को पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसने उसकी गला गबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी माधव चौहान को रविवार को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
