Begin typing your search above and press return to search.

Hyderabad Murder: महिला को बंधक बनाकर पहले कुकर से पीटा: फिर कैंची-चाकू से रेत दिया गला, नहाकर और कपड़े बदल कर आरोपी हुए फरार

Mahila Ki Kukar Se Pitkar Hatya: हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां लूटेरों ने महिला को घर में बंधक बनाकर पहले कुकर से पीटा। फिर चाकू और कैंची से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद नहाकर और कपड़े बदलकर वहां से नगदी के साथ गहने लेकर फरार हो गए।

Hyderabad Murder:  महिला को बंधक बनाकर पहले कुकर से पीटा: फिर कैंची-चाकू से रेत दिया गला, नहाकर और कपड़े बदल कर आरोपी हुए फरार
X

Hyderabad Murder

By Chitrsen Sahu

Mahila Ki Kukar Se Pitkar Hatya: हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां लूटेरों ने महिला को घर में बंधक बनाकर पहले कुकर से पीटा। फिर चाकू और कैंची से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद नहाकर और कपड़े बदलकर वहां से नगदी के साथ गहने लेकर फरार हो गए।

दो नौकर ने ही दिया घटना को अंजाम

यह पूरा मामला कुकटरल्ली स्थित स्वान लेक अपार्टमेंट का है। जहां लूटेरों ने महिला को घर में बंधक बनाकर कुकर और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद नहाकर और कपड़े बदलकर वहां से 1 लाख नगदी के साथ 40 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्की घर में काम करने वाले दो नौकर ने ही दिया था।

पलंग पर खून से लतपथ पड़ी मिली महिला

जानकारी के मुताबिक, मृतका रेणु अग्रवाल अपने पति और बेटे के साथ स्वान लेक अपार्टमेंट की 13वीं मंजील पर रहती थी। बुधवार सुबह रेणु के पति और बेटा काम पर चले गए। उसके पति ने जब ऑफिस से फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह अनहोनी की आशंका जताते हुए जल्दी घर आ गया। जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उसने पलंबर की मदद से दरवाजा को खोलकर अंदर गया तो उसकी पत्नी पलंग पर खून से लतपथ पड़ी मिली।

घटना के बाद आरोपी तैयार होकर फरार

जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु की तो पता चला कि आरोपियों ने पहले महिला के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उसपर कुकर से हमला किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इसके बाद महिला के गले पर चाकू औक कैंची से गला रेतकर रेत दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने मृतका के बाथरूम में नहाया, कपड़े बदले और अपने खून से सने कपड़े वहीं छोड़कर चले गए।

दोनों आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक की तो पता चला कि घटना किसी और ने नहीं बल्की महिला के नौकर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि महिला ने मैनपावर एजेंसी के जरीए झारखंड के एक नौकर को 10 दिन पहले काम पर रखा था। वहीं दूसरा आरोपी उसी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल में काम करता था। दोनों दोपहर में अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल पर जाते दिखे और शाम को वापस आते दिखे। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story