Begin typing your search above and press return to search.

Hyderabad Crime News: खौफनाक हत्याकांड! पति ने गर्भवती पत्नी का किया कत्ल, फिर ब्लेड से टुकड़े कर नदी में फेंके हाथ-पैर, घर में मिला धड़...

Hyderabad Crime News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए. एक पति ने अपनी 21 साल की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या(Hyderabad Crime News) कर दी.

Hyderabad Crime News: खौफनाक हत्याकांड! पति ने गर्भवती पत्नी का किया कत्ल,
X

Hyderabad Crime News

By Neha Yadav

Hyderabad Crime News: हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए. एक पति ने अपनी 21 साल की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या(Hyderabad Crime News) कर दी और फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर नदी में फेंक दिया.

क्या है मामला

यह पूरी वारदात हैदराबाद के मेडिपल्ली के बालाजी हिल्स में हुई है. आरोपी की पहचान 27 साल की समाला महेंद्र रेड्डी के रूप में हुई है. मृतका का नाम स्वाती है. दोनों विकाराबाद जिले के कमारेड्डीगुडा के रहने वाले हैं. महेंद्र और स्वाति की शादी 20 जनवरी 2024 में हुई थी. दोनों ने कुकटपल्ली के आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों हैदराबाद के मेदिपल्ली में बालाजी हिल्स इलाके में रहने लगे थे. महेंद्र राइड-हेलिंग कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था.

शुरुआत में पहले तो दोनों के बीच सब ठीक है. लेकिन धीरे धीरे दोनों के बीच विवाद होने लगा. दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होते रहते थे. महेंद्र अपनी पत्नी पर शक करने लगा था. जिसके चलते उसने स्वाति की छुड़वा दी. धीरे धीरे वो उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा. इस मामले में 2024 में विकाराबाद पुलिस में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

पति ने की पत्नी की हत्या

वर्तमान में स्वाति पांच महीने की गर्भवती थी इसके बावजूद दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. कुछ दिन पहले 22 अगस्त 2025 को स्वाति ने अपने पति से मायके जाने की बात कही. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची. प्लान के तहत 23 अगस्त की शाम पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद कुल्हाड़ी ब्लेड से पत्नी के शव के टुकड़े कर दिए. उसने सिर, हाथ, पैर को अलग काट दिया. उसके बाद धड़ को अपने रखकर सबको प्रथापसिंगारम गांव के पास मुसी नदी में फेंक दिया.

किसी को शक न ही इसलिए हत्या के बाद अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. उसकी बहन को शक हुआ उसने इसकी जानकारी एक रिश्तेदार को दी. जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी. रचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी. सुधीर बाबू और डीसीपी मल्काजगिरी जोन पी.वी. पद्मजा के नेतृत्व में मामले की जांच शरू की गयी.

परिजनों ने महिला के पति पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. उसने पूछताछ में अपना गुनाह कबुल कर लिया. उससे पूछताछ जारी है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर महिला के शव के अंगों की तलाश की जा रही है. अभी तक उसके शव के टुकड़े नहीं मिल पाए हैं. फ़िलहाल आगे की जांच जारी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story