Aligarh Crime News: समलैंगिक संबंधों के शौक ने पहुंचाया जेल! बच्चे से कुकर्म के बाद किया ऐसा काम...
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने समलैंगिक संबंधों के शौक के चलते 11 साल के बालक के साथ पहले तो कुकर्म किया इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को खेत में गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया। शव को जलाया और उस पर नमक डालकर ढक दिया। तीन दिन से लापता बालक का शव शुक्रवार देर रात गांव के बाहर खेत में गड्ढे से बरामद हुआ। इधर पुलिस ने

Aligarh Crime News: अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने समलैंगिक संबंधों के शौक के चलते 11 साल के बालक के साथ पहले तो कुकर्म किया इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को खेत में गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया। शव को जलाया और उस पर नमक डालकर ढक दिया। तीन दिन से लापता बालक का शव शुक्रवार देर रात गांव के बाहर खेत में गड्ढे से बरामद हुआ। इधर पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़िए पूरा मामला
यह पूरा मामला इगलास थाना क्षेत्र के बेसवा-मुरसान रोड स्थित एक गांव की है। प्रभारी सीओ इगलास वरुण सिंह ने बताया कि मृत बालक तीसरी कक्षा में पढ़ता था और एक किसान परिवार से था। वह मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों की शिकायत पर बुधवार को गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस ने जांच में संदेह के आधार पर गांव के ही युवक मनोज उर्फ मनु को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
आरोपी ने कबूल किया कि वह निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है और समलैंगिक संबंधों की तरफ झुकाव रखता है। उसने बताया कि बालक को बाइक पर खेत में घुमाने के बहाने ले गया। वहां ले जाकर पहले अश्लील हरकतें कीं। बालक ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं रुका। फिर उसके साथ जबरन कुकर्म किया गया। इसी बीच बालक बेहोश हो गया। आरोपी ने बताया कि जब बालक को होश आने की आशंका हुई और उसे डर लगा कि बच्चा शिकायत कर देगा, तो उसने हत्या की साजिश रची। घर से गमछा, केरोसिन, माचिस और तीन किलो नमक लेकर आया। पहले गमछे की पट्टी से गला दबाकर बालक की हत्या की, फिर शव को खेत में गड्ढा खोदकर उसमें डाल दिया। शव को जलाया और उस पर नमक डालकर ढक दिया, ताकि पहचान मिट जाए।
मृतक के बड़े भाई से थी गहरी दोस्ती
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। चूंकि शव आग और नमक के कारण बुरी तरह गल गया था, इसलिए कुकर्म की मेडिकल पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कुकर्म की बात स्वीकार की है। इसके आधार पर उस पर अपहरण, हत्या, कुकर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक देहात अमृत जैन ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त गमछा, नमक के खाली पाउच और केरोसिन की बोतल बरामद की गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की मृतक के बड़े भाई से गहरी दोस्ती थी। वह पहले उनके घर भी आता-जाता था। घटना वाले दिन बालक पेड़ पर खेल रहा था, तभी आरोपी ने उसे इशारे से बुलाया और बहाने से खेत ले गया। इस जघन्य वारदात से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
