Hisar Principal Murder: गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल की हत्या! बाल कटवाने और शर्ट इन करने को बोला तो छात्रों को आया गुस्सा, चाकू घोंपकर मार डाला
Hisar Principal Murder: हरियाणा में दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पन्नू की चाकू से गोदकर हत्या (Haryana Principal Murder) कर दी.

Hisar Principal Murder
Hisar Principal Murder: भारतीय संस्कृति में गुरु का विशेष महत्व होता है. गुरु ही हमें ज्ञान, मार्गदर्शन और सही दिशा की ओर ले जाते हैं. और इसी के लिए गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसी वारदात हुई जिसने सबको हिलाकर कर रख दिया है. हरियाणा में दो छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू से गोदकर हत्या (Haryana Principal Murder) कर दी.
छात्रों ने की स्कूल के डायरेक्टर की हत्या
यह मामला हिसार जिले के नारनौंद इलाके के बांस बादशाहपुर गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. 10 जुलाई को स्कूल के डायरेक्टर 52 वर्षीय जगबीर सिंह पन्नू(Director Jagbir Singh Pannu Murder) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं स्कूल के ही दो छात्र थे. 11वीं और 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने स्कूल में ही वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी नाबालिग हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
डांट से नाराज थे
दरअसल, दोनों छात्र स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल जगबीर सिंह पन्नू की डांट से नाराज थे. जगबीर सिंह ने छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहा था. इसी बात से छात्रों को गुस्सा आ गया. और बदला लेने के लिए उन्होंने डायरेक्टर की ह्त्या कर दी. उस समय स्कूल में एग्जाम चल रहा था. उन्होने अपना टेस्ट खत्म किया और प्रिंसिपल के पहुंचे.
हमला करने के बाद फरार
प्रिंसिपल को ऐसी जगह ले गए जहाँ न सीसीटीवी कैमरा हो और न कोई देख पाए. प्रिंसिपल छात्रों से बात कर रहे थे तभी उनमे से एक ने मौका देखकर चाकू निकला और उनपर हमला कर दिया. जगबीर सिंह पर उन्होंने कई वार किये. छात्रों को स्कूल स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों भाग निकले. हमले में जगबीर सिंह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोनों की तलाश जारी
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही हांसी के एसपी अमित यशवर्धन(SP Amit Yashwardhan) समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि 'आरोपी कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं. दोनों बास गांव के हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है ‘छात्रों से बाल कटवाने और कमीज अंदर करने को कहा गया था. इसी वजह से ह्त्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि दोनों के गिरफ्तारी के बाद ही असली वजह पता चल पायेगी. सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा. दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं"
