Begin typing your search above and press return to search.

Hindu Youth Killed in Bangladesh : बांग्लादेश में मजहबी जुनून का नंगा नाच : पेट्रोल के पैसे मांगे तो हिंदू युवक पर चढ़ा दी गाड़ी, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Hindu Youth Killed in Bangladesh : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आज का ताजा रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला से सामने आ रही है. यहा एक हिंदू युवक की महज इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी गई

Hindu Youth Killed in Bangladesh : बांग्लादेश में मजहबी जुनून का नंगा नाच : पेट्रोल के पैसे मांगे तो हिंदू युवक पर चढ़ा दी गाड़ी, तड़प-तड़प कर हुई मौत
X

Hindu Youth Killed in Bangladesh : बांग्लादेश में मजहबी जुनून का नंगा नाच : पेट्रोल के पैसे मांगे तो हिंदू युवक पर चढ़ा दी गाड़ी, तड़प-तड़प कर हुई मौत

By UMA

Bangladesh Hindu Attacks Latest News : राजबाड़ी बांग्लादेश : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम ही नही ले रहा है, आज का ताजा रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला से सामने आ रही है. यहा एक हिंदू युवक की महज इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी गई क्योंकि उसने अपनी ईमानदारी दिखाई थी. इस घटना के बाद से स्थानीय हिंदुओं में भारी दहशत और गुस्से का माहौल है

Bangladesh Hindu Attacks Latest News : क्या है पूरा मामला

मृतक हिन्दू युवक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है, रिपन राजबाड़ी के गोलांदा मोड़ पर स्थित करीम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर काम करता था, चश्मदीदो ने बताया की, एक गाड़ी पंप पर पेट्रोल भरवाने आई, तेल डलवाने के बाद जब रिपन ने पैसे मांगे, तो गाड़ी चालक ने पैसा देने से साफ मना कर दिया, जब रिपन ने उसे रोकने की कोशिश की और गाड़ी के सामने खड़ा हो गया, तो आरोपी ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए जानबूझकर गाड़ी रिपन के ऊपर चढ़ा दी, इस दर्दनाक हादसे में रिपन की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वहा से फरार हो गया

पुलिस ने कहा यह हादसा नहीं सोची समझी हत्या है

शुरुआत में इसे सड़क दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी खोंडकर जियाउर रहमान ने बताया की यह घटना नही बल्कि एक सोची समझी हत्या है, पुलिस अधिकारी ने बताया की जिस तरह से गाड़ी चढ़ाई गई, उससे साफ पता चलता है की उकसा मकसद रिपन की जान लेना ही था, पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी है, हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है की बांग्लादेश में ऐसे मामलों में न्याय मिलने की उम्मीद न के बराबर है

हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले

बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इसी हफ्ते फेनी जिले में समीर दास नाम के एक अन्य हिंदू युवक की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई थी, उसका शव एक लावारिस खेत में पड़ा मिला था, मंदिर तोड़ने, जमीनों पर कब्जे और अब सरेआम हत्याओं की इन घटनाओं ने वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओ की नींद उड़ा दी है, मानवाधिकार संगठनों ने भी चेतावनी दी है की वर्तमान सरकार के राज में हिंदू समुदाय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और डर के साये में रह रहा है

भारत की प्रतिक्रिया और चिंता

भारत सरकार ने बांग्लादेश के इन हालातों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखी है, 9 जनवरी को भारत ने आधिकारिक बयान जारी कर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी, भारत ने बांग्लादेश सरकार से उम्मीद जताई है कि वह हिंसा करने वाले इन लोगो पर लगाम लगाएगी और अल्पसंख्यकों की जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखेगी

Next Story