Begin typing your search above and press return to search.

Jhansi Crime News: सड़क पर गुटखा थूकना पड़ा भारी: युवक को पड़ोसी ने मारी गोली, भतीजे को भी...

पड़ोसी के घर के सामने गुटखा थूकना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे गोली का शिकार होना पड़ा। गोली युवक के सीने में लगी और कमर से

सड़क पर गुटखा थूकना पड़ा भारी: युवक को पड़ोसी ने मारी गोली, भतीजे को भी...
X
By Chitrsen Sahu

Jhansi Crime News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी के घर के सामने गुटखा थूकना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे गोली का शिकार होना पड़ा। गोली युवक के सीने में लगी और कमर से बाहर निकल गई। घायल युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं, उसे बचाने आए भतीजे को भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

सड़क पर गुटखा थूकने पर विवाद

यह घटना रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारमऊ गांव की है। सोमवार रात को जब पीड़ित बलराम अहिरवार अपने ससुराल से लौट रहा था, तो पड़ोसी हरिओम अहिरवार के घर के पास उसकी बाइक बंद हो गई। इसी दौरान बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया, इससे नाराज होकर हरिओम की पत्नी गुस्से में बाहर आई और बलराम से गाली-गलौज करने लगी। मामले को बढ़ता देख हरिओम उसके बेटा और अन्य सदस्य भी पहुंचे गए।

सीने में दागी गोली

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि हरिओम ने घर से तमंचा लाकर बलराम के सीने में दाग दी। जिसके बाद बलराम लहूलुहान हो गया, वहीं जब शोर सुनकर बलराम का भतीजा उसे बचाने बाहर आया तो आरोपियों ने उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी हरिओम तमंचा लहराकर और धमकी देकर फरार हो गया। इधर घटना के बाद चाचा-भतीजे को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से बलराम को गंभीर हालत में ग्वालियर रिफर किया गया। भतीजे का इलाज झांसी में चल रहा है।

पुलिस ने बढ़ाई सकर्तता

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से बातचीत की। उन्होंंने मामूली बात पर गोली चलने की पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो आरोपी हरिओम और उसके बेटे को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस ने सकर्तता बढ़ा दी है।

Next Story