Begin typing your search above and press return to search.

Gurugram News: तुम्हारी पर्सनैलिटी पर मैं फिदा…कॉन्स्टेबल ने महिला इन्फ्लूएंसर को किया प्रपोज, हुआ सस्पेंड

Constable Ne Mahila Influencer Ko Kiya Propose: गुरुग्राम: महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है। जहां एक पुलिस कॉन्टेबल ने 15 मिनट के अंदर न सिर्फ महिला एन्फ्लुएंसर की पूरी जानकारी निकाल ली, बल्कि उसको इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया। फिर क्या था महिला एन्फ्लुएंसर ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। इसके बाद कॉन्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

Gurugram News: तुम्हारी पर्सनैलिटी पर मैं फिदा…कॉन्स्टेबल ने महिला इन्फ्लूएंसर को किया प्रपोज, हुआ सस्पेंड
X

Gurugram News

By Chitrsen Sahu

Constable Ne Mahila Influencer Ko Kiya Propose: गुरुग्राम: महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है। जहां एक पुलिस कॉन्टेबल ने 15 मिनट के अंदर न सिर्फ महिला एन्फ्लुएंसर की पूरी जानकारी निकाल ली, बल्कि उसको इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर दोस्ती का प्रस्ताव भी रख दिया। फिर क्या था महिला एन्फ्लुएंसर ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। इसके बाद कॉन्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।

गाड़ी नंबर से जानकारी निकालकर इंस्टाग्राम में भेजा मैसेज

यह पूरा मामला साइबर थाना ईस्ट इलाके का है। गुरुग्राम सेक्टर 45 स्थित आरडी सीटी में रहने वाली महिला एन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने 23 सितंबर को थाने में पुलिस कॉन्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस कॉन्टेबल पर उनकी गाड़ी नंबर से जानकारी निकालकर इंस्टाग्राम में मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया है।

सिमरन चोपड़ा की फेक आईडी से किया मैसेज

माहिला एन्फ्लुएंसर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 21 सितंबर की रात जब वह वापस आ रही थी, तो एक PCR वैन उसका पीछा कर रही थी। घर पहुंचने के 15 मिनट बाद सिमरन चोपड़ा की फेक आईडी से उसे मैसेज किया और कहा कि 'मैम आप वहीं हो न जो 15 मिनट पहले आरडी कॉलोनी में आई हो।' जिसके बाद उन्होंने उनसे पूछा कि आप कौन हो? तो जवाब आया कि 'पुलिस की नजर बहुत तेज होती है।' वहीं उसने कहा कि आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती।

SHO पर मामले को सुलझाने का दबाव बनाने का आरोप

वहीं जब माहिला एन्फ्लुएंसर ने उससे पूछा कि आपने 5 मिनट में मेरा इंस्टाग्राम कैसे ढूंढा? तो उसने बताया कि उसने PCR वैन से उसे देखा था। पर्सनैलिटी देखकर वह फिदा हो गया था और वह दोस्ती करना चाहता था। इसलिए उसने गाड़ी के नंबर से उसका पता और इंस्टाग्राम आईडी निकाल ली। इसके बाद माहिला एन्फ्लुएंसर ने इसकी शिकायत साइबर थाना ईस्ट में की, तो महिला एन्फ्लुएंसर और पुलिस कॉन्टेबल को बुलाकर पूछताछ की गई। महिला एन्फ्लुएंसर ने SHO पर मामले को सुलझाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

FIR दर्ज करते हुए कॉस्टेबल को किया गया सस्पेंड

शिकायत के बाद भी जब मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो एन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने सोशल मीडिया पर अपनी आप बीती बताई। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए PCR वैन तैनात की है। लेकिन अगर वहीं पुलिसकर्मी हमारी लाइव मूवमेंट्स ट्रैक कर व्यक्तिगत जानकारी निकालें लें और फिर इस तरह से संदेश भेजे तो महिलाओ की सुरक्षा का क्या होगा?' एन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और 24 सितंबर को कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर लिया गया है।

Next Story