Begin typing your search above and press return to search.

Gulfam Singh Yadav Murder: भाजपा के कद्दावर नेता की दिनदहाड़े हत्या! पहले पैर छुए फिर लगा दिया जहरीला इंजेक्शन

Gulfam Singh Yadav Murder: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीले इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गुन्नौर तहसील के दबथरा हिमाचल गांव में हुई।

Gulfam Singh Yadav Murder: भाजपा के कद्दावर नेता की दिनदहाड़े हत्या! पहले पैर छुए फिर लगा दिया जहरीला इंजेक्शन
X
By Ragib Asim

Gulfam Singh Yadav Murder: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीले इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गुन्नौर तहसील के दबथरा हिमाचल गांव में हुई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन लोग गुलफाम सिंह के पास पहुंचे, उनसे बातचीत की पांव छुए और फिर एक व्यक्ति ने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया।और भाग गए। गुलफाम सिंह ने उनका पीछा किया, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बेहोश होकर गिर गए। परिजन उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम में जहर की आशंका

अलीगढ़ में गुलफाम सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने उनके पेट पर एक छोटा सा छेद और आसपास की त्वचा नीली पाई। इससे इंजेक्शन में जहर होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

राजनीतिक रंजिश की अटकलें

गुलफाम सिंह यादव की हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है। 65 वर्षीय गुलफाम सिंह भाजपा में कई पदों पर रहे थे और उनकी पत्नी तीसरी बार प्रधान चुनी गई हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय गुलफाम सिंह अपने घर में बैठे थे। तभी तीन लोग उनसे मिलने आए, उनका हालचाल पूछा और पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही गुलफाम सिंह लेटे, उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा दिया गया।

गांव में मातम का माहौल

गुलफाम सिंह की हत्या की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। गुन्नौर तहसील के दबथरा हिमांचल गांव के लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि जो व्यक्ति बरसों से गांव की सेवा में लगा था, वह अब इस दुनिया में नहीं है। गुलफाम सिंह को गांव के हर बुजुर्ग अपने बेटे की तरह चाहते थे और हर युवा उन्हें अपना मार्गदर्शक मानता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलफाम सिंह बेहद सरल स्वभाव के थे। वह किसी को छोटा-बड़ा नहीं समझते थे और सबके साथ समान व्यवहार करते थे। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास जाता, तो वह उसे अपना मामला समझकर हल कराने में जुट जाते थे।

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ चुके थे चुनाव

गुलफाम सिंह यादव एक समय समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर चर्चा में आए थे। वह भाजपा के एक मजबूत स्तंभ थे और उनकी राजनीतिक यात्रा संघर्षों और साहसिक फैसलों से भरी रही।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story