Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: युवक का Nude वीडियो बनाकर महिला ने किया बलैकमेल, 3 लाख लेने के बाद भी करती रही तंग, युवक उठाया ये बड़ा कदम

CG Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई से ब्लैकमेल का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले तो गार्ड को खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की।

युवक का Nude वीडियो बनाकर महिला ने किया बलैकमेल, 3 लाख लेने के बाद भी करती रही तंग, युवक उठाया ये बड़ा कदम
X
By Chitrsen Sahu

CG Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई से ब्लैकमेल का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले तो गार्ड को खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद गार्ड ने महिला को अपने पिता की जमीन गिरवी रखकर कुछ रकम भी दिए। इसके बाद भी जब महिला उसे ब्लैकमेल करती रही, तो वह थक हारकर पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बहाने से क्वार्टर में आने लगी महिला

यह पूरा मामला भिलाई -3 थाना क्षेत्र का है। बालोद जिले के निपानी गांव के रहने वाले पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह 2020 से 2025 तक भिलाई 3 स्थित एक SPS कंपनी में गार्ड का काम करता था और वह अपने दो साथी के साथ कंपनी के क्वार्टर में रहता था। उसने आगे बताया कि उसके क्वार्टर के ठीक पीछे एक तलाकशुदा महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। महिला किसी न किसी बहाने से उसके क्वार्टर में आना जाना कर रही थी।

रोटी-सब्जी खिलाकर किया बेहोश

पीड़ित गार्ड के मुताबिक, एक सुबह महिला उसके लिए सब्जी और रोटी लेकर आई थी, जिसे खाते ही वह बेहोश हो गया। वहीं जब उसको होश आया, तो देखा कि वह बिना कपड़ों के हैं और महिला पास में ही बैठकर उसका वीडियो बना रही है, जब उसने इसका वीरोध किया, तो वह वहां से चली गई और 15 मई को महिला ने उसे उसका अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं महिला ने उससे पांच लाख रुपए की मांग भी की।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

महिला की बार-बार की धमकी से वह डर गया और 17 मई को नौकरी छोड़कर अपने गांव चला गया, इसके बाद भी महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। जिसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने घरवालों को दी और अपने पिता की जमीन गिरवी रखकर उसने जैसे तैसे 3 लाख रुपए जुटा लिए। इसके बाद जब पीड़ित अपने भाई और पिता के साथ महिला के घर पहुंचा और तीन लाख रुपए देते हुए उससे उसका वीडियो डिलीट करने को कहा तो महिला नहीं मानी। उसने पूरे पांच लाख रुपए देने पर ही वीडियो डिलीट करने की बात कहीं, जिसके बाद पीड़ित ने थक हारकर इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



Next Story