Begin typing your search above and press return to search.

GPM Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी तीन दिन में सुलझी, बड़े भाई ने की थी हत्या

GPM Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन दिनों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के बड़े भाई ने ही पारिवारिक विवाद में हत्या को अंजाम दिया था।

GPM Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी तीन दिन में सुलझी, बड़े भाई ने की थी हत्या
X
By Radhakishan Sharma

GPM Crime News: GPM जीपीएम। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 3 दिनों में ही सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का सगा बड़ा भाई ही मामले में आरोपी निकला है जिसने पारिवारिक विवाद में बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी थी। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

31 दिसंबर से एक जनवरी की मध्य रात्रि चंद्रभान सिंह उरेती पिता जयपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 लमराटोला बरवासन,थाना गौरेला जिला जीपीएम के शव उसके घर के सामने संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के चेहरे,सिर,गले, एवं कान में गंभीर चोटों के निशान पाए गए। प्रथम दृष्टया मृतक की मारपीट कर निर्ममता से हत्या करना पाया गया।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना गौरेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पंचनामा कार्यवाही, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा घटनास्थल से आवश्यक भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए। प्रारंभिक तौर पर आरोपी अज्ञात होने से यह प्रकरण अंधा क़त्ल बन गया था।

विवेचना एवं पुलिस की कार्रवाई

प्रकरण की गंभीरता को गौरेला पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ, मृतक के पारिवारिक व सामाजिक संबंधों की जांच, तकनीकी साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य तथ्यों का गहन विश्लेषण किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक एवं उसके बड़े भाई के मध्य पारिवारिक विवाद एवं आपसी तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी

सघन पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या उसके सगे बड़े भाई—चेतन सिंह उरेती पिता – जयपाल सिंह,उम्र – 42 वर्ष,निवासी – वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, पोस्ट हर्री, थाना गौरेला, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.) द्वारा की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story