Begin typing your search above and press return to search.

Ghaziabad obscene Video Racket: ‘लाइव पॉर्न शो’ का पर्दाफाश, विदेशों तक फैला था गंदा नेटवर्क, पति-पत्नी मिलकर...

साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारकर पति-पत्नी सहित एक लड़की को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी

‘लाइव पॉर्न शो’ का पर्दाफाश, विदेशों तक फैला था गंदा नेटवर्क, पति-पत्नी मिलकर...
X
By Chitrsen Sahu

Ghaziabad obscene Video Racket: गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापा मारकर पति-पत्नी सहित एक लड़की को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देश और विदेश में अश्लील वीडियो का सीधा प्रसारण दिखाते थे। इतना ही नहीं वे लोगों से घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज भी किया करते थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, मास्क और सेक्स टॉय बरामद किए हैं।

पूरी दुनिया में प्रसारित होता था अश्लील वीडियो

एडिशनल SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम पुलिस को महादेव होटल में कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने होटल में छापेमार कार्रवाई की और पति-पत्नी सहित एक लड़की को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी मोहित गाजियाबाद के विजयनगर का रहने वाला है। जिसने अपने पत्नी के साथ होटल में कमरा बुक किया था। जहां से पूरी दुनिया में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अश्लील वीडियो लाइव चलाया जा रहा था। वहीं जो वीडियो कस्टमर को पसंद आते थे या देखना चाहते थे उनसे घंटे के हिसाब से पैसे लिए जाते थे। जिसके बाद वीडियो कॉल पर अश्लील हरकते किए जाते थे।

प्रोफेशनल तरीके से होता था काम

पुलिस ने जांच में पाया कि यह काम बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से होता था। जिस तरह से कॉरपरेट में काम कराया जाता है ठीक इसी तरह इन लड़कियों से काम कराया जाता था। पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ में बताया कि अनुज त्यागी नाम का युवक हर महीने उन्हें 20 से 25 रुपए देता था। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग का मुख्य आरोपी अनुज त्यागी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Next Story