Begin typing your search above and press return to search.

Pratapgarh News: एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Ek Hi Parivar Ke Tin Logo Ki Lash: प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश (Tin Logo Ki Lash) उनके ही घर में संदिग्ध हालत में मिली है। मृतकों में युवक, उसकी मां और पत्नी शामिल है। इसके अलावा घर में मौजूद एक अन्य महिला और 6 माह का बच्चा सुरक्षित है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
X
By Chitrsen Sahu

Ek Hi Parivar Ke Tin Logo Ki Lash: प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश (Tin Logo Ki Lash) उनके ही घर में संदिग्ध हालत में मिली है। मृतकों में युवक, उसकी मां और पत्नी शामिल है। इसके अलावा घर में मौजूद एक अन्य महिला और 6 माह का बच्चा सुरक्षित है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मुंह से निकल रहा था झाग

यह दिल दहला देने वाली घटना लालगंज के लीलापुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मृतक अंकित पटवा अपने परिवार के साथ सगरा सुंदरपुर बाजार में स्थित अपने मकान में रह रहा था। मृतक पेशे से दुकानदार था जो जनरल स्टोर चलाता था। जानकारी के मुताबिक, अंकित की नानी जब गुरुवार सुबह 6 माह के बच्चे को लेकर उनके कमरे में गई तो उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई। उसका नाती अंकित पटवा-बहू रिया और समधन आशा पटवा की लाश (Tin Logo Ki Lash) पलंग पर संदिग्ध अवस्था में पड़ी थी, जिनके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन फानन में उसने पड़ोसियों को बुलाया इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

ग्रामीणों ने जताई आशंका

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तीनों के शव (Tin Logo Ki Lash) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की और आसपास के साथ ही मृतक अंकित की नानी से भी पूछताछ की गई। हालांकि अंकित की नानी की मानसिक हालत पूरी तरह से सामान्य नहीं है, इसलिए वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रही है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि परिवार का किसी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि परिवार सूदखोर से परेशान था, इसलिए उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की। फिलहाल पेस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच शुरु कर दी है।

मामले की जांच जारी

इधर इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय राय ने कहा कि आज सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित एक मकान में तीन लोगों के शव (Tin Logo Ki Lash) मिले हैं। जिनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं, वहीं उनके मुंह से झाग निकल रहा था, ऐसे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

Next Story