Begin typing your search above and press return to search.

Gaurela Pendra Marwahi News: जिला अस्पताल में बवाल...नशे में धुत मरीजों के परिजनों का हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ से की मारपीट

Jila Hospital Me Marpit: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने न सिर्फ डॉक्टर और स्टाफ के साथ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट (Jila Hospital Me Marpit) भी की। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gaurela Pendra Marwahi News: जिला अस्पताल में बवाल...नशे में धुत मरीजों के परिजनों का हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ से की मारपीट
X

Gaurela Pendra Marwahi News

By Chitrsen Sahu

Jila Hospital Me Marpit: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने न सिर्फ डॉक्टर और स्टाफ के साथ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट (Jila Hospital Me Marpit) भी की। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशे में धुत मरीजों के परिजनों का हंगामा

यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। यहां स्थित जिला अस्पताल में नशे में धुत मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने डॉक्टर-स्टाफ को न सिर्फ वार्ड में रहने के लिए दबाव बनाया बल्कि उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

डॉक्टर पर लगाया मरीजों को न देखने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मरवाही के भर्रीडांड में 26 दिसंबर की रात सड़क हादसे में घायल दुर्गेश रजक, ईश्वर और विवेक को जिला अस्पताल लाया गया था। इस दौरान डॉक्टर ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया था। वहीं इलाज के बाद ईश्वर और विवेक की स्थिति खतरे से बाहर थी, लेकिन देर रात मरीजों के परिजन नशे में धुत होकर पहुंचे और मरीजों को न देखने का आरोप लगाने लगे।

डॉक्टर और स्टाफ को दी जान से मारने की भी धमकी

इतना ही नहीं उन्होंने खास तौर पर महिला डॉक्टर को निशाना बनाते हुए उसपर वार्ड में रुके रहने का दबाव बनाया। वहीं जब यह सब देखकर वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मी उन्हें समझाने पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ ही मारपीट कर दी। साथ ही उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मामला बढ़ता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह पैकरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया। वहीं इस मामले में पुलिस का भी कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ मारपीट किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story