Begin typing your search above and press return to search.

Gaurela Pendra Marwahi News: क्लर्क के सरकारी आवास में चोरी: कैश सहित 25 लाख के सामान किए पार, शातिराना तरीके से दिया वारदात को अंजाम

Clerk Ke Sarkari Awas Me Chori: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चोरों का आतंक देखने को मिला है। यहां चोरों ने क्लर्क के सरकारी आवास में धावा बोलकर कैश सहित 25 लाख का सामान चोरी कर लिया (Clerk Ke Sarkari Awas Me Chori)। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Gaurela Pendra Marwahi News: क्लर्क के सरकारी आवास में चोरी: कैश सहित 25 लाख के सामान किए पार, शातिराना तरीके से दिया वारदात को अंजाम
X

Gaurela Pendra Marwahi News

By Chitrsen Sahu

Clerk Ke Sarkari Awas Me Chori: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में चोरों का आतंक देखने को मिला है। यहां चोरों ने क्लर्क के सरकारी आवास में धावा बोलकर कैश सहित 25 लाख का सामान चोरी कर लिया (Clerk Ke Sarkari Awas Me Chori)। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्लर्क के सरकारी आवास में चोरी

यह पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों ने क्लर्क के सरकारी आवास में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 3 लाख नगद के साथ ही गहने सहित लाखों का सामान पार कर दिए। ऐसे में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तलाश में जुट गई है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जीवन यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। SDM कार्यालय के बाजू में ही उनका सरकारी आवास है। घर नें जब कोई नहीं था तब चोर पिछले दरवाजे से घुस आए अलमारी का ताला तोड़कर 3 लाख कैश के साथ ही सोने-चांदी के गहने सहित 25 लाख के सामान चोरी कर लिए। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।

शिक्षक के सूने मकान में चोरी

बता दें कि इससे पहले बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी का एक मामला सामने आया था। यहां एक चोर शिक्षक के सूने मकान में घुस गया और गहनों के साथ कैश पर भी हाथ साफ कर दिया, लेकिन जैसे ही वो घर से भागने की फिराक में बाहर आया उतने में उसका सामना पुलिस से हो गया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके कब्जे से लाखों के गहने और कैश बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर की रात सिविल लाइन थाना के आरक्षक सोनू पाल और आशीष राठौर की मंगला चौक पर गश्त ड्यूटी लगी थी। रात 1 बजे के आसपास जब दोनों आरक्षक शांती नगर की ओर जा रहे थे, तभी एक युवक सामने से आते हुए दिखाई दिया और कुछ देर बाद वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

Next Story