Gariaband News: युवक-युवती की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या? मचा हड़कंप...
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, इसी के आधार पर जाँच जारी है...

Gariaband News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेड़ पर फंदे से लटकी दो लाश मिली है। मृतक युवक-युवती दोनों अलग अलग गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पुलिस ने कर ली है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव की है। युवक युवती की लाश बरगद के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू खुटेरी निवासी व टिकेश्वर साहू कुम्ही निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला है।
नोट में क्या कुछ लिखा है और मौत के पीछे का कारण क्या था। इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। फिलहाल, गरियाबंद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर, गांव में एक साथ दो लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक युवक और युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस का दावा है कि जांच के बाद जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।