Gariaband Murder News: हिस्ट्रीशीटर का मर्डर..हत्या कर सड़क किनारे फेंकी लाश, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
History Sheeter Ka Murder: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हिस्ट्रीशीटर की हत्या (History Sheeter Ka Murder) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुरानी रंजिश में उसकी पीट-पीटकर हत्या की थी। इसके बाद लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया था।

Gariaband Murder News
History Sheeter Ka Murder: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हिस्ट्रीशीटर की हत्या (History Sheeter Ka Murder) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुरानी रंजिश में उसकी पीट-पीटकर हत्या की थी। इसके बाद लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया था।
युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी
यह पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर ही सुलझाते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था।
मृतक के खिलाफ दर्ज थे मारपीट-चोरी के केस
जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर की सुबह देवरी गांव में सड़क के किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की तो पता चला कि मृतक का नाम हितेश्वर तारक है, जो कि देवरी गांव में रहता था। हितेश्वर के खिलाफ राजिम थाने में गुण्डा-बदमाश का फाइल दर्ज था। इसके अलावा उसके खिलाफ मारपीट और चोरी के 8 केस भी दर्ज थे।
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की युवक की हत्या
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर जब आगे की जांच शुरु की तो पता चला कि 28 दिसंबर की रात 11 बजे गांव के ही 11 लोग पुरानी रंजिश के चलते हितेश्वर को घर से घसीटकर कोपार-बोरसी रोड तक ले गए। इसके बाद उसकी लाठी-डंडों से पीटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को देवरी गांव में सड़क के किनारे फेंक दिया था।
सभी 11 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जब इस मामले में पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। ऐसे में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों करण साहू, विमलेश साहू, थानचंद साहू,सुनील साहू, शिव साहू, गजेंद्र साहू, लक्ष्मीचंद सतनामी,ओमप्रकाश सतनामी, उमा शंकर यादव और नोहर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
