Gannaur Kajal Murder Case : रक्षा मंत्रालय के क्लर्क ने दिल्ली पुलिस की कमांडो पत्नी को डंबल मार कर उतारा मौत के घाट, पेट में पल रहे मासूम की भी गई जान
Gannaur Kajal Murder Case : हरियाणा गन्नौर से ऐसा दिन दहला देने वाला खबर सामने आया है, जहां रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क अंकुर ने अपनी प्रेगनेंट पत्नी को जो दिल्ली पुलिस में कमांडो थी, को दहेज़ के चलते जान से मार डाला

Gannaur Kajal Murder Case : रक्षा मंत्रालय के क्लर्क ने दिल्ली पुलिस की कमांडो पत्नी को डंबल मार कर उतारा मौत के घाट, पेट में पल रहे मासूम की भी गई जान
Delhi Police Commando Murder : हरियाणा गन्नौर से ऐसा दिन दहला देने वाला खबर सामने आया है, जहां रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क अंकुर ने अपनी प्रेगनेंट पत्नी को जो दिल्ली पुलिस में कमांडो थी, को दहेज़ के चलते जान से मार डाला
Delhi Police Commando Murder : गन्नौर : हरियाणा के गन्नौर से एक दहेज़ में हत्या का बड़ा मामला सामने आया है, जहां रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क अंकुर ने अपनी प्रेगनेंट पत्नी को जो दिल्ली पुलिस में कमांडो है, को दहेज़ के चलते जान से मार दिया, गन्नौर के बड़ी गांव की पत्नी काजल को उसके पति ने दहेज़ के लिए मार डाला, काजल के परिवार वालो पर दुखो का जैसे पहाड़ टूट गया, क्योकि मर्तिका काजल 4 महीने प्रेगनेंट थी, दहेज़ के कारण ससुराल वालो ने उस मासूम को भी मार डाला जो इस दुनुया में भी नही आया था, राजकीय संम्मान के साथ आज काजल का अंतिम संस्कार किया गया
मिली जानकारी के अनुसार, 27 की काजल ने 2022 में अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की, वही उसकी मुलाकात गन्नौर निवासी अंकुर से हुआ, दोनों में दोस्ती हुआ फिर दोस्ती प्यार में बदल गया, फिर दोनों ने परिवार वालो को मना कर शादी की, शादी होने के पहले ही काजल 2023 में दिल्ली पुलिस में स्कॉट कमांडो पे पोस्ट पर सलेक्ट हो गई थी, और वही अंकुर भी रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पोस्ट पर लग गया
शादी के महज 15 दिनों के बाद से ही काजल के ससुराल वाले गाड़ी और दहेज़ मी मांग करने लगे, और बहु काजल को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिसके चलते काजल दिल्ली शिफ्ट हो गई, लेकिन उसका पति अंकुर भी गाड़ी और दहेज़ की मांग करता था और उसे मारता पीटना भी था 22 जनवरी को काजल के भाई को अंकुर ने फोन करके बताया की उसके काजल को जान से मार दिया, वह आकर उसकी लाश यहा से ले जाये, तब काजल के परिवार वाले वहा पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
काजल के पिता ने बताया की उसकी बेटी दिल्ली पुलिस में कमांडो थी और कड़ी मेहनत करके यहाँ तक पहुंची थी, उसके पति ने अंकुर ने 22 जनवरी को उसके सर में डम्बल मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, उसकी बेटी चार महीने की प्रेगनेंट थी, इसके कारण काजल के साथ उसके बच्चे की भी मौत हो गई, अंकुर ने एक नही बल्कि दो हत्या की है, वही मामले में पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की करवाई कर रही है
