Begin typing your search above and press return to search.

CG में फर्जी एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर धोखाधड़ी, 6 आरोपी दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी से गिरफ्तार...

CG-सायबर पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को पकड़ा है।

CG में फर्जी एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर धोखाधड़ी, 6 आरोपी दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी से गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Raipur News:-रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर सायबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एपीके फाईल भेजकर मोबाइल हैक कर धोखाधड़ी करने वाले 6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपी सभी आरोपी अलग-अलग राज्य के है।

दरअसल, धर्मजीत सिंह पिता विजय सिंह 18 वर्ष निवासी पुणे महाराष्ट्र के द्वारा फर्जी APK (एंड्रॉइड पैकेज किट) को मेलेशियस कोड एम्बेड कर मोबाइल को हैक करने के उद्देश्य से बनाया था, जिसमें साइबर ठग नकली एंड्रॉइड ऐप का उपयोग करके लोगों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुराते थे। ऐप अक्सर विश्वसनीय संस्थानों जैसे सरकारी योजनाओं, बैंकों या बिजली बोर्डों के आधिकारिक ऐप के रूप में उपयोग करते थे।

सोशल मीडिया के माध्यम से एपीके फ़ाइल का विक्रय

फर्जी एपीके फ़ाइल तैयार हो जाने के बाद धर्मजीत सिंह ने टेलीग्राम ग्रुप में लगभग 500 से अधिक लोगों को जोड़ कर विक्रय करने के लिए विभिन्न तरीको का उपयोग करते थे। फिर इस फ़ाइल को आमजन के whatsapp ग्रुप में भेज देते थे।

अगर आप धोखे से इस फ़ाइल को क्लिक करते हैं तो यह फ़ाइल डाउनलोड हो जाती और इनस्टॉल करते ही मोबाइल हैक हो जाता था। मोबाइल के सभी जानकारी एवं कंट्रोल हैकर के पास चली जाती थी। इधर, कंट्रोल मिलते ही हैकर पीड़ित के मोबाइल में दर्ज बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर रुपये आहरण कर लेता था।

इतना ही नहीं पीड़ित के कांटेक्ट लिस्ट से सभी को फर्जी APK डाउनलोड करने सम्बन्धी मैसेज चला जाता है, जिससे अन्य लोग भी इसके शिकार होकर बड़ी राशि गवां देते थे।

जानिए घटनाक्रम

साइबर अपराधियों सौरभ कुमार एवं आलोक के द्वारा मोबाइल हैक करने के पश्चात राशि को म्युल एकाउंट्स में प्राप्त कर चाँद मोहमद के माध्यम से एटीएम इरफान अंसारी आसनसोल के पास भेजकर राशि आहरित करा लेते थे।

आरोपियों ने पीड़िता अर्चना भदौरिया के WhatsApp में RTOechallan.apk फाइल और प्रार्थी महेश कुमार साहू के WhatsApp में PMkisanyojna.apk फाइल भेजा था जिसे क्लिक करने से मोबाइल हैक कर 5.12 लाख रुपए व 12 लाख की धोखाधड़ी कियुए थे।

रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 734/25 एवं थाना राखी में अपराध क्रमांक 132/25 धारा 318(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर दोनों अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना कार्रवाई में तकनीकी विश्लेषण कर सभी आरोपियों की पहचान की गई।

आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के अलग अलग स्थानों से घटना को अंजाम दिए थे। योजनाबद्ध तरीके से एक एक कर सभी स्थानों में रेड कार्रवाई कर आरोपी सौरव कुमार, आलोक कुमार, चांद बाबू, धर्मजीत सिंह, इमरान अंसारी और मारूफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व उनके मोबाइल के तकनीकी विश्लेषण से RTO ई-चालान, इंश्योरेंस, PM किसान योजना, बैंक, आयुष्मान कार्ड, PM आवास योजना, RTOchallan.apk, Customer_support.apk, ICICIBank.apk, PMkishan.apk, courierservice.apk, CSCservicejoin.apk, signed.apk, SBIcreditcard.apk, Pandaadmin.apk, Americancard.apk, Admin.apk, Fastag.apk, admin.apk, punjabnationlbank.apk, SBIyono.apk एपीके फाइल के जरिए धोखाधड़ी करते थे।

इन फाइल को अन्य आरोपियों को बेचने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त तथ्य अनुसार अलग-अलग राज्यों में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। आरोपियों के व्यक्तिगत बैंक खाता में 2 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं तथा धोखाधड़ी से प्राप्त कुछ रकम का निवेश आरोपियों ने स्वयं के मोबाइल दुकान में समान भंडारण करने में खर्च किया गया है, उक्त रकम तथा बाकी रकम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1 सौरव कुमार पिता शंकर प्रसाद चौधरी उम्र 33 वर्ष पता ग्राम अचारज, थाना बौसी, जिला बांका, बिहार, वर्तमान पता सेक्टर 102 सलारपुर खान क्लीनिक के पास वाली गली नोएडा

(अपराध में भूमिका- फर्जी कंपनी बनाकर बैंक खाता खुलवाने का कार्य, शिक्षा 12 वीं, ड्राइ फ्रूट सेल्समैन)

2 आलोक कुमार पिता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह उम्र 25 वर्ष पता ग्राम कोहडउल कोहौल पो0 बाजितपुर कोहौल थाना करपीत जिला अरवल बिहार, वर्तमान पता वीर कुंवर सिंह नगर छठ घाट के पास गली नंबर आठ नगलोई दिल्ली

(अपराध में भूमिका- म्यूल बैंक खाता संकलन कर अन्य आरोपियों को म्यूल अकाउंट बिक्री करना, शिक्षा 12 वीं, कार्य सेल्समैन)

3 चांद बाबू पिता उस्मान गनी उम्र 32 वर्ष पता शिवपुरी मध्य प्रदेश शिवपुर मध्यप्रदेश

(अपराध में भूमिका- ठगी से प्राप्त राशि को बैंक खाता से आहरण कर रकम उधर उधर करना, शिक्षा 12 वीं)

4 धर्मजीत सिंह पिता विजय सिंह उम्र 18 वर्ष पता पता लोना वाला पुणे महाराष्ट्र

(अपराध में भूमिका- apk. फाइल बना कर अन्य लोगों को बिक्री करने वाला हैकर शिक्षा 12 वीं)

5 मोहम्मद इरफान अंसारी पिता मोहम्मद मोईन अंसारी उम्र 23 वर्ष पता पुराना स्टेशन थाना नार्थ आसनसोल पश्चिम बंगाल

(अपराध में भूमिका- .apk फाइल को पीड़ितों को व्हाट्सएप में भेजने का कार्य, शिक्षा 12 वीं, मोबाइल दुकान ओनर)

6 मारूफ सिद्दीकी अंसारी पिता सिद्दीक अंसारी उम्र 20 वर्ष पता रेहान बाग नियर मेस्को स्कूल, ठाणे महाराष्ट्र

(अपराध में भूमिका- म्यूल बैंक खाता संकलन कर अन्य आरोपियों को म्यूल अकाउंट बिक्री करना, शिक्षा 12 वीं, कार्य पैकर्स एंड मूवर्स)

बचाव हेतु जनता से अपील

मोबाइल पर आये किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें न ही उसको डाउनलोड अथवा इनस्टॉल करें

मोबाइल पर एंटीवायरस का इस्तेमाल करें

एप्लीकेशन को केवल गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें

ऐप अनुमतियों की जाँच करें: किसी भी ऐप को इंस्टॉल करते समय, ध्यान दें कि वह कौन सी अनुमतियाँ मांग रहा है। यदि कोई ऐप अनावश्यक अनुमतियाँ मांगता है, तो उसे इंस्टॉल न करें।

एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें: अपने डिवाइस पर एक प्रतिष्ठित एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें जो संदिग्ध फ़ाइलों और ऐप्स का पता लगा सके और उन्हें ब्लॉक कर सके।

यदि किसी का मोबाइल हैक हो जाये तो तत्काल अपने सिम को मोबाइल से निकल दे और मोबाइल को फ्लाइट मोड पर करे दे

धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: यदि आप एपीके धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930/cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story