Begin typing your search above and press return to search.

Faridabad Crime News : हैवान बना बाप : 50 तक गिनती नहीं लिख पाने पर 4 साल की मासूम बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

Faridabad Crime News : हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहा एक बाप ने अपनी महज चार साल बेटी को इतना पीटा की मासूम बच्ची ने दम तोड़ ही दिया पुलिस ने जब बाप से पूछताछ तो उसने बताया की बच्ची को वह 50 तक की गिनती लिखने बोला था और वह नही लिख पाई

Faridabad Crime News : हैवान बना बाप : 50 तक गिनती नहीं लिख पाने पर 4 साल की मासूम बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
X

Faridabad Crime News : हैवान बना बाप : 50 तक गिनती नहीं लिख पाने पर 4 साल की मासूम बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

By UMA

Faridabad Child Murder Case : फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहा एक बाप ने अपनी महज चार साल बेटी को इतना पीटा की मासूम बच्ची ने दम तोड़ ही दिया पुलिस ने जब बाप से पूछताछ तो उसने बताया की बच्ची को वह 50 तक की गिनती लिखने बोला था और वह नही लिख पाई इसलिए बहुत तेज गुस्सा आया और उसने मार मार कर मौत के घाट उतार दिया

फरीदाबाद के झाड़सेंतली नामक गाँव में एक चार साल की मासूम बच्ची को उसके ही बाप ने मार मार कर हत्या कर डाला बेटी की गलती बस इतना ही था को वो 50 तक की गिनती नहीं लिख पाई, मासूम बेटी की माँ ने पुलिस थाना में इस क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज कराइ, वही पुलिश प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया की आरोपी बाप कृष्णा जैसवाल को अरेस्ट कर लिया गया है और पुलिश उसे रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है

घटना के समय घर में नही थी बच्ची की माँ

इस घटना के बारे में बच्ची की माँ रंजीता ने गुरुवार की शिकायत दर्ज कराइ रंजीता ने बताया की वह सोनभद्र के रहने वाले है और फ़िलहाल काम के चलते अभी झाड़सेंतली गांव में किराये के घर में रहते है उसमे बताया की वो और उसका पति यानि आरोपी कृष्णा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है, वारदात वाले दिन वह काम पर गई हुई थी और जब वापस घर आई तो उसकी बच्ची वंशिका मरी हुई पड़ी मिली महिला ने कहा की उसके पति ने ही बच्ची को मारा है फिर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज की

पुलिस ने आरोपी बाप कृष्णा को अरेस्ट कर लिया है पुलिस की पूछताछ में उसने बताया की हम दोनों पति पत्नी निजी ऑफिस में काम करते है दिन में मेरी पत्नी ऑफिस जाती है और वह नाईट शिफ्ट करता है दिन में बच्ची की देखभाल बाप ही कर रहा था उसने बताया की वह अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ाता है गुरुवार को उसने अपनी बेटी को 50 तक की गिनती लिख कर दिखाने बोला लेकिन छोटी बच्ची ऐसा न कर पाई तो उसको गुस्सा आ गया और उसने मार मार कर उसकी हत्या ही कर डाली आरोपी फ़िलहाल पुलिस रिमांड पर है

Next Story