Begin typing your search above and press return to search.

Events Manager Pooja Rana Murder Case: महिला इवेंट मैनेजर की पार्टनर ने बेरहमी से की हत्या...फिर 10 फीट गड्ढे में दफनाई लाश, पुलिस ने किया आरोपी का हाफ एनकाउंटर

Events Manager Pooja Rana Murder Case: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में इवेंट मैनेजर की उसी के पार्टनर ने हत्या कर दी और लाश को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Events Manager Pooja Rana Murder Case:  महिला इवेंट मैनेजर की पार्टनर ने बेरहमी से की हत्या...फिर 10 फीट गड्ढे में दफनाई लाश, पुलिस ने किया आरोपी का  हाफ एनकाउंटर
X
By Chitrsen Sahu

Events Manager Pooja Rana Murder Case: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हत्या का एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक इवेंट मैनेजर की उसी के पार्टनर ने हत्या कर दी और लाश को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र की है।

हत्या की सनसनीखेज वारदात

बारादरी थाना क्षेत्र से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने अपनी इवेंट मैनेजर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस जब आरोपी को घटना स्थल पर लेकर पहुंची, तो उसने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी हाफ एनकाउंटर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भाई ने दर्ज कराई बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान पूजा राणा के रूप में की गई है और वो इवेंट मैनेजमेंट का काम किया करती थी। 12 जनवरी के दोपहर से वो लापता हो गई थी। पूजा के भाई ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की , तो कई अहम सबूत हाथ लगे।

हत्या के बाद गड्ढा खोदकर गाड़ दी लाश

दरअसल, पूजा अपने पार्टनर विमल कुमार के साथ एक गाड़ी में हाफिसगंज की ओर जाती हुई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने विमल कुमार को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसपर पूजा के कुछ पैसे उधार थे। शराब पीने के दौरान उसका पूजा के साथ पैसे को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके लाश को नकटिया नदी के जंगल के बीच में 10 फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और उसकी स्कूटी को पीलीभीत की बड़ी नहर में फेंक दिया।

हाफ एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

खुलासे के बाद पुलिस आरोपी को घटना स्थल के पास लेकर पहुंची, तो उसने बताया कि रामगंगा कॉलोनी के पास मोबाइल छिपाया है, लेकिन आरोपी ने वहां मोबाइल की आड़ में तमंचा छिपा रखा था, जिससे उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। वहीं जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Next Story