Begin typing your search above and press return to search.

Eta Honour Killing: एटा में ऑनर किलिंग...बेटी का गला काटकर, लड़के को भी तड़पा-तड़पाकर मारा, दोनों को इस हालत में देखकर बैखलाए घरवाले

Premi Premika Ki Hatya: एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की के घर वालों ने पहले अपनी बेटी और उसके प्रेमी की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद दोनों की गला काटकर हत्या कर दी (Premi Premika Ki Hatya)। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है। यह घटना जैथरा थाना क्षेत्र की है।

Eta Honour Killing: एटा में ऑनर किलिंग...बेटी का गला काटकर, लड़के को भी तड़पा-तड़पाकर मारा, दोनों को इस हालत में देखकर बैखलाए घरवाले
X

Eta Honour Killing

By Chitrsen Sahu

Premi Premika Ki Hatya: एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की के घर वालों ने पहले अपनी बेटी और उसके प्रेमी की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद दोनों की गला काटकर हत्या कर दी (Premi Premika Ki Hatya)। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है। यह घटना जैथरा थाना क्षेत्र की है।

पिटाई कर काट दिया युवक-युवती का गला

जैथरा थाना क्षेत्र के गढ़िया सुहागपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लड़की के घर वालों ने पूरे गांव के सामने ही अपनी बेटी और उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतने में उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने दोनों का गला काट दिया। उनकी गलती बस इतनी थी कि दोनों साथ में छत पर बैठकर बात कर रहे थे। लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दोनों ने भागकर आर्य समाज में की थी शादी

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान शिवानी और दीपक के रूप में की गई है। दोनों गढ़िया सुहागपुर गांव में रहते थे। दोनों के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों ने जब शादी से इनकार किया, तो दोनों ने 11 नवंबर 2025 को घर से भागकर प्रयागराज के आर्य समाज में शादी कर ली थी। 10 जनवरी को शिवानी और दीपक के घर वाले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का समझौता करके दोनों को अपने-अपने घर ले गए थे।

लड़की का पिता हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

11 जनवरी की रात जब दीपक शिवानी से मिलने उसके घर पहुंचा और दोनों जब छत पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी शिवानी के घर वालों ने दोनों को देख लिया और दोनों की गांव वालों के सामने डंडों से पिटाई कर दी। इतने में उनका मन नहीं भरा, तो दोनों का गला काट दिया। इस घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस जब मौके पर पहुंची तब दीपक तड़प रहा था, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था, लेकिन उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Next Story