Big Breaking: सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति जब्त, ED का बड़ा एक्शन! पढ़ें किस मामले हुई करवाई?
ED News: सट्टेबाजी एप 1xBet केस में ईडी ने सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। PMLA के तहत कार्रवाई, एंडोर्समेंट डील्स पर जांच तेज।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गुरुवार को 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में दोनों खिलाड़ियों की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है।
कुर्क की गई संपत्तियां
ईडी की ओर से जारी बयान के अनुसार सुरेश रैना के नाम पर ₹6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड निवेश जब्त किए गए। शिखर धवन की ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति (प्रॉपर्टी) कुर्क की गई। एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई 1xBet नामक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है, जिसमें विदेशी कंपनियों के माध्यम से धन का अवैध लेनदेन हुआ था।
ईडी का आरोप
ईडी के मुताबिक जांच में पता चला कि दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों के साथ जानबूझकर प्रचार समझौते (endorsement deals) किए थे। इन कंपनियों के ब्रांड 1xBet और उससे जुड़ी अन्य साइटें भारत में गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी सेवाएं चला रही थीं। एजेंसी के अनुसार, रैना और धवन को इन कंपनियों से प्रमोशन के बदले बड़ी रकम दी गई, जो भारत के बाहर से भेजी गई थी।
1xBet क्या है?
1xBet एक विदेशी ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट है, जो क्यूराकाओ (Curacao) में रजिस्टर्ड है। कंपनी खुद को 18 साल से अधिक अनुभव वाला “वैश्विक सट्टेबाज” बताती है, लेकिन भारत में यह आईटी एक्ट और पब्लिक गैंबलिंग लॉ के तहत अवैध मानी जाती है। ईडी को शक है कि 1xBet ने भारत में करोड़ों रुपये के अवैध ट्रांजैक्शन किए और मशहूर हस्तियों से प्रचार करवाकर अपने नेटवर्क को बढ़ाया।
अन्य सेलेब्रिटीज से भी पूछताछ
इस केस में ईडी पहले ही कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें शामिल हैं
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा
इनसे एंडोर्समेंट डील्स, विदेशी फंडिंग और पेमेंट चैनल्स के बारे में सवाल पूछे गए।
सरकार का सख्त रुख
यह मामला सरकार के ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ कड़े रुख को दर्शाता है। ईडी अब 1xBet से जुड़े वित्तीय ट्रांजैक्शन, विदेशी खातों के जरिए आए पैसों और संभावित कर चोरी के एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं, दोनों क्रिकेटरों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
