Durg Police: 180 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: अशांती फैलाने और हथियार लेकर डराने वालों पर गिरी गाज
180 Aropi Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों और धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर 180 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

180 Aropi Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों और धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर 180 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
180 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बता दें कि जिले में शांती और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने और अशांती फैलाने वाले 180 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाले 38 आरोपी भेजे गए जेल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर सुपेला थाना से 13, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग थाना से 3, मोहन नगर थाना से 3, खुर्सीपार थाना से 3 , भिलाई नगर से 2 , छावनी थाना से 2 , जामुल थाना से 1 , अण्डा थाना से 1, रानीतराई थाना से 1,अमलेश्वर थाना से 1 और नंदिनी नगर थाना से 1 आरोपियों को धारदार हथियार लेकर लोगों को डराते धमकाते गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से धारदार हथियार बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने कुल मिलाकर 38 आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
104 मामलों में 142 आरोपियों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
इसी तरह पुलिस ने धारा 170 BNSS के तहत 104 मामलों में 142 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। जिनमें दुर्ग 4,पद्मनाभपुर 4, छावनी 4, मोहन नगर 5,पुलगांव 27, जेवरा सिरसा 3, अंजोरा 12, नगपुरा 6, भिलाई नगर 9, नेवई 12, सुपेला 6, स्मृतिनगर 3, वैशाली नगर 5, खुर्सीपार 3,जामुल 2, पुरानी भिलाई 1, कुम्हारी 2 , अण्डा 1, मंदिनी नगर 7 , रानीतराई 2, अमलेश्वर 3, उतई 16 और बोरी थाना से 5 आरोपी शामिल है।
