Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: टोना-टोटका के सामान के साथ पांच गिरफ्तार: पैसे डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी

Tona Totka Ke Aaman Ke Sath Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से होटल, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने टोना-टोटका से जुड़े फोटो-वीडियो और एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Durg News: टोना-टोटका के सामान के साथ पांच गिरफ्तार: पैसे डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी
X
By Chitrsen Sahu

Tona Totka Ke Aaman Ke Sath Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से होटल, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने टोना-टोटका से जुड़े फोटो-वीडियो और एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

जादू-टोना और धन वृद्धी का झांसा देकर ऐंठते थे पैसे

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने होटल, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाकर पांच संदिग्धों को पकड़ा,जो कि उड़िशा के रहने वाले थे। उनके कब्जे से टोना टोटना के फोटो-वीडियो बरामद किए गए हैं। साथ ही एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपियो ने बताया कि वह जादू टोना और धन वृद्धी का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे।

मोबाइल में मिले जादू-टोना से जुड़े फोटो और वीडियो

बता दें कि दुर्ग पुलिस ने 28 अक्टूबर की रात में होटल, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने होटल न्यू इंडिया मार्केट से पांच संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह उड़िशा के कोरापुट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को जब पांचों पर शक हुआ तो उन्होंने उनके मोबाइल चेक किए। इस दौरान उन्हें जादू-टोना से जुड़े फोटो और वीडियो मिले, जिसमें हनुमान छाप, लक्ष्मी सिक्का अन्य संदिग्ध फोटो मिले।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे उड़िशा से आकर आम नागरिकों को जादू टोना और धन वृद्धी का झांसा देते थे। इतना ही नहीं फिर उनसे पैसे ऐंठने का काम किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपी के. चंद्रशेखर, अनंत पुजारी, एम सत्सा राव, लक्ष्मी नारायण खिलो और दैतारी माली को गिरफ्तार किया गया।


Next Story