Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: टैंकर चालक से लूटपाट...मैप देखकर भटक गया रास्ता, तो आग ताप रहे लूटेरों ने बना लिया निशाना

Tanker Chalak Se Lutpat: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लूट का एक मामला सामने आया है। यहां मैप देखकर भटके टैंकर चालक को लूटेरों ने अपना शिकार बना लिया और उससे मोबाइल सहित नगद लूटकर (Tanker Chalak Se Lutpat:) फरार हो गए। टैंकर चालक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Durg News: टैंकर चालक से लूटपाट...मैप देखकर भटक गया रास्ता, तो आग ताप रहे लूटेरों ने  बना लिया निशाना
X

Durg News

By Chitrsen Sahu

Tanker Chalak Se Lutpat: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लूट का एक मामला सामने आया है। यहां मैप देखकर भटके टैंकर चालक को लूटेरों ने अपना शिकार बना लिया और उससे मोबाइल सहित नगद लूटकर (Tanker Chalak Se Lutpat:) फरार हो गए। टैंकर चालक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रास्ता भटका चालक हुआ लूटपाट का शिकार

यह पूरा मामला लिटिया-सेमरियाा चौकी क्षेत्र का है। यहां लूटेरों ने टैंकर चालक से लूटपाट की है। बताया जा रहा है कि लूटेरों ने रास्ता भटके चालक को अपना निशाना बनाया और उससे मोबाइल सहित नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात के अगले दिन चालक किसी तरह से चौकी पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आग ताप रहे लड़कों ने की लूटपाट

जानकारी के मुताबिक, टैंकर चालक वंशराज यादव 6 दिसंबर को गुजरा लखौली इंडियन ऑयल डिपो से डिजल लेकर अपने हेल्पर अंकित यादव के साथ राजनांदगांव के एक पेट्रोल पंप पर गया था, जहां डिजल खाली कर वो गूगल मैप का सहारा लेकर लौट रहा था। तभी रात 11 बजे वह रास्ता भटककर बिरेझर गांव पहुंच गया। यहां आग ताप रहे 3 से 4 लड़कों ने उसे रोक लिया और 3000 नगद, मोबाइल और दस्तावेज से भरा बैग लेकर भाग निकले।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लूटपाट की घटना के बाद वह किसी तरह से मेन रोड स्थित एक पेट्रोस पंप पर पहुंचा और पूरी रात वहीं खड़ा रहा। इसके बाद उसने 7 दिसंबर की सुबह लिटिया-सेमरियाा चौकी पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story