Durg News: सामाजिक बैठक में एसिड अटैक...युवतियों ने लोगों पर फेंक दिया टॉयलेट क्लिनर, गलत काम करने से रोकने के लिए बुलाई गई थी बैठक
Samajik Baithak Me Acid Attack: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब सामाजिक बैठक के दौरान विवाद हो गया और एक परिवार की महिलाओं ने मारपीट करते हुए लोगों पर एसिड फेंक दिया (Samajik Baithak Me Acid Attack)। एसिड के चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए हैं। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Durg News
Samajik Baithak Me Acid Attack: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब सामाजिक बैठक के दौरान विवाद हो गया और एक परिवार की महिलाओं ने मारपीट करते हुए लोगों पर एसिड फेंक दिया (Samajik Baithak Me Acid Attack)। एसिड के चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए हैं। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मारपीट के बाद लोगों पर फेंका टॉयलेट क्लिनर
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान एक ही परिवार की महिलाओं ने लोगों से गाली-गलौज शुरु कर दी और उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर टॉयलेट क्लिनर फेंक दिया, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने टॉयलेट क्लिनर फेंकने वालों को हिरासत में ले लिया है।
समझाइश के लिए बुलाई गई थी सामाजिक बैठक
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में रहने वाले संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियां और उनकी दो सहेलियां गलत कामों में शामिल थी। उन्हें समझाने के बाद भी वह नहीं समझ रही थी, जिसके लिए सोमवार शाम को काली मंदिर प्रांगण में सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जब संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियों और सहेलियों को समझाइश दी जा रही थी तभी वो भड़क गई।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कोर्ट में किया पेश
इसके बाद उन्होंने बैठक में शामिल लोगों के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने धारदार हथियार से मारपीट करते हुए वहां मौजूद लोगों पर टॉयलेट क्लिनर फेंक दिया, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टॉयलेट क्लिनर फेंकने वाले सभी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
