Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: रफ्तार का कहर: प्रेमी-प्रेमिका की दर्दनाक मौत...ओवर स्पीड इनोवा पोल से टकराई

Durg News: तेज रफ्तार इनोवा आज तड़के सुबह पोल से टकरा गई। हादसे में घूमने निकले प्रेमी-प्रेमिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Accident
X

Accident

By Radhakishan Sharma

Durg दुर्ग। घूमने निकले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तेज रफ्तार इनोवा कार बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार दोनों युवक– युवती की मौत हो गईं। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

हादसा तड़के तीन से चार के बीच हुआ। अवंती बाई चौक से कुरूद जाने वाली रोड में हुआ है। इनोवा गाड़ी में युवक गाड़ी चला रहा था और युवती उसके बाजू में बैठी थी। वे लोग कुरूद से मॉल रोड़ की तरफ जा रहे थे। अवंती बाई चौक से कुरूद जाने वाली रोड की तरफ जब उनकी गाड़ी मुड़ी तो कार की रफ्तार अधिक होने से वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और गाड़ी सड़क के बीच लगे पोल से टकरा गई।

तेज रफ्तार में गाड़ी होने की वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वाहन सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर स्मृति नगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायलों को संजीवनी 108 एंबुलेंस बुलवाकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों मृतकों की पहचान दुर्ग जिले के नंदनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद के तौर पर हुई है। दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड थे और घूमने के लिए तड़के निकले थे तभी हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी आलोक चला रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है। वही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जप्त किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो– रो कर बुरा हाल है।

Next Story