Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: प्रेमिका ने प्रेमी से कराया मंगेतर का अपहरण, फिर पिटाई भी करा दी...

Durg News: कहीं और शादी लगने से परेशान प्रेमिका ने अपने मंगेतर का फोटो और बायोडाटा प्रेमी को भेज दिया। प्रेमी ने साथियों के साथ मंगेतर का अपहरण किया और जमकर पिटाई भी करा दी। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका और साथियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

Durg News: प्रेमिका ने प्रेमी से कराया मंगेतर का अपहरण, फिर पिटाई भी करा दी...
X
By NPG News

Durg दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपहरण मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते की गई साजिश का पर्दाफाश किया है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर का अपहरण करवा दिया। पुलिस ने नागपुर से प्रेमी दुर्गेश साहू उसके साथी अमित वर्मा और हेम कुमारी साहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल सभी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया है।

छावनी मंगल बाजार निवासी भूपेन्द्र यादव 18 मार्च की रात अपने दोस्त टोकेश साहू के साथ बाइक से जा रहा था। बोगदा पुलिया के पास कार सवारों ने उनकी बाइक को रोक लिया। कार से उतरे 3-4 युवकों ने टोकेश साहू के साथ गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट की और उसे जबरन कार में बैठाकर बेमेतरा की ओर ले गए। बाद में मौका पाकर टोकेश साहू वहां से भाग निकला। यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 296, 115(2), 140(2), 61(2)(क), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

यह हैं मामला

नागपुर निवासी आरोपी दुर्गेश साहू का हेम कुमारी साहू से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू से तय हुई थी। हेम कुमारी टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी पर घरवालों के दबाव में उसने हामी भर दी थी। जिसके बाद हेम कुमारी ने अपने प्रेमी को मंगेतर का फोटो,बायोडाटा व अन्य जानकारी भेज दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची। फिर दुर्गेश ने अपने साथी अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ नागपुर से कार में आकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।

टोकेश साहू की बेल्ट और बेसबॉल से जमकर पिटाई भी की गई। मौका पाते ही वह भाग खड़ा हुआ। तकनीकी विश्लेषण और सक्रियता के आधार पर आरोपियों का सुराग नागपुर में मिला। पुलिस टीम ने नागपुर में दबिश दी। आरोपी दुर्गेश साहू, अमित वर्मा और हेम कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह है गिरफ्तार आरोपी

दुर्गेश साहू पिता धन्नू राम साहू (22 वर्ष) निवासी कौगिया कला थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा, हाल-इंद्रप्रस्थ नगर, नागपुर महाराष्ट्र।

अमित वर्मा उर्फ राजा पिता खेमसिंह वर्मा (23 वर्ष) निवासी ग्राम डूंडा थाना व जिला बेमेतरा। हाल - इंद्रप्रस्थ नगर, नागपुर महाराष्ट्र

हेमकुमारी साहू उर्फ हेमा पिता शिव राम साहू (25 वर्ष) निवासी ग्राम दनिया गंडई जिला खैरागढ, हाल-एकातमता नगर थाना हिंगना नागपुर।

Next Story