Durg News: पाइप और सेनेटरी दुकान में चोरी...चोरों ने 2.25 लाख किेए पार, शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
Pipes Aur Sanitary Ki Dukan Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता-जागता उदाहरण सामने आया है। दरअसल, चोरों ने पाइप और सेनेटरी दुकान में चोरी (Pipes Aur Sanitary Ki Dukan Me Chori) की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां से लगभग ढाई लाख कैश पार कर लिए। दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

Durg News
Pipes Aur Sanitary Ki Dukan Me Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता-जागता उदाहरण सामने आया है। दरअसल, चोरों ने पाइप और सेनेटरी दुकान में चोरी (Pipes Aur Sanitary Ki Dukan Me Chori) की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां से लगभग ढाई लाख कैश पार कर लिए। दुकान मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
चोरों ने दिया चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम
यह पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर ढाई लाख कैश चोरी कर लिए। जिस वक्त उन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त दुकान का सीसीटीवी बंद था। ऐसे में चोरों की पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चौकीदार ने दी दुकान का शटर टूटने की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, उमाकांत यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी कृष्णा टॉकिज रोड स्थित मैत्री नगर में पाइप और सेनेटरी की दुकान है। रविवार शाम को वह दुकान बंद कर घर आ गए थे, तभी रात ढाई बजे के आसपास गली का चौकीदार उसके घर आया और बताया कि उसके दुकान का शटर टूटा हुआ है।
हर एंगल से मामले की जांच में जुटी पुलिस
चौकिदार की सूचना पर जब वह दुकान पहुंचा, तो देखा कि दुकान के साथ लॉकर का भी ताला टूटा मिला और उनके अंदर रखा 2 लाख 25 हजार रुपए भी गायब मिला, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि रविवार की शाम दुकान के कर्मचारी ने लाइट के साथ ही कैमरा का बटन भी बंद कर दिया था। ऐसे में अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
