Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: जुए के बड़े अड्डे पर छापा: पुलिस ने 39 जुआरियों को दबोचा, 9 लाख से ज्यादा कैश और 40 से ज्यादा मोबाइल जब्त, जानिए आखिर कहां सजा था जुए का फड़

Jue Ke Fad Par Chhapa: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी (Jue Ke Fad Par Chhapa) कर 39 जुआरियों को गिरफ्तार (39 Juari Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए नगद बरामद किया गया है।

Durg News: जुए के बड़े अड्डे पर छापा: पुलिस ने 39 जुआरियों को दबोचा, 9 लाख से ज्यादा कैश और 40 से ज्यादा मोबाइल जब्त, जानिए आखिर कहां सजा था जुए का फड़
X

Durg News

By Chitrsen Sahu

Jue Ke Fad Par Chhapa: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुए के फड़ पर छापेमारी (Jue Ke Fad Par Chhapa) कर 39 जुआरियों को गिरफ्तार (39 Juari Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपए नगद बरामद किया गया है।

लाखों रुपए के साथ 39 जुआरी गिरफ्तार

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस की टीम ने एक घर में छापेमारी की है, जहां बड़ा दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने मौके से 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 9 लाख से ज्यादा नगद और 40 से ज्यादा मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं पुलिस अब उनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

घर पर लंबे समय से चल रहा था जुए का फड़

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गया नगर कोस्टा तालाब के पास भागवत देशमुख अपने घर पर लंबे समय से जुए का फड़ चला रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 17 नवंबर को भागवत देशमुख के घर को चारों ओर से घेर लिया और फिर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया।

आरोपियों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से मकान मालिक के साथ ही 39 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। वहीं पुलिस ने मौके से 9,25.200 नगद और 43 मोबाइल को जब्त किया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि जुआ के खिलाफ पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों की रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

Next Story