Durg News: हादसे में नवदंपती की दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी, स्कूटी से जा रहे थे, तभी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
Durg News: स्कूटी सवार नवविवाहित दंपत्ति को ट्रक ने टक्कर मर दी। हादसे मे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Durg News: दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई में नवविवाहित दंपत्ति को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। वहीँ, आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले वालों ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
कोहका निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुर्रे की दो माह पहले 26 वर्षीय कमलेश्वरी कुर्रे से शादी हुई थी। मुकेश अपने बड़े भाई अशोक कुर्रे के साथ प्रिंटिंग प्रेस चलाता है। मुकेश अपनी पत्नी कमलेश्वरी के साथ अपनी मौसी के घर गया था। वहां से खाना खाने के बाद रात 10 बजे स्कूटी से दोनों पति-पत्नी अपने घर कोहका आने के लिए निकले। दोनों फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास आईटीआई के पहले रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट मे ले लिया।
हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और मोहल्ले वालों ने मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को किसी तरह समझाइश देकर शांत करवाया गया।
दो महीने पहले हुई थी शादी
दो माह पहले ही नव विवाहित जोड़े की शादी हुई थी। दोनों साथ नहीं जी पाए पर साथ दोनों ने दुनिया छोड़ दी। पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मरचुरी में दोनों का शव पीएम के लिए भिजवाया। वही दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक की पत्तासाजी कर रही है।
