Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: CG में पकड़ाया फर्जी BSF जवान...कार में पुलिस लिखवाकर और नकली ID दिखाकर दिखा रहा था रौब, चेकिंग में खुली पोल

Farji BSF Jawan Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को BSF का जवान बताता था और अपनी कार में पुलिस लिखवाकर रौब झाड़ता था। वहीं उसके कब्जे से फर्जी ID सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है।

Durg News: CG में पकड़ाया फर्जी BSF जवान...कार में पुलिस लिखवाकर और नकली ID दिखाकर दिखा रहा था रौब, चेकिंग में खुली पोल
X

Durg News

By Chitrsen Sahu

Farji BSF Jawan Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को BSF का जवान बताता था और अपनी कार में पुलिस लिखवाकर रौब झाड़ता था। वहीं उसके कब्जे से फर्जी ID सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है।

चेकिंग में पकड़ाया फर्जी BSF जवान

यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक फर्जी BSF जवान को पकड़ा है, जो कि उन्हें फर्जी ID दिखाकर गुमराह कर रहा था। इसके अलावा अपनी कार में पुलिस भी लिखवाया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से फर्जी ID सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया है।

लोगों को फर्जी पहचान पत्र दिखाकर करता था गुमराह

जनकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से 20 दिसंबर को ग्रीन चौक के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस लिखा एक कार को रोका गया। इस दौरान आरोपी ने खुद को BSF जवान बताया। वहीं जब उससे उसकी ID मांगी गई, तो वह हड़बड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसने खुद का फर्जी पहचान पत्र बनवाया था, जिसे वह लोगों को दिखाकर गुमराह किया करता था।

पंजाब का रहने वाला है आरोपी

वहीं जब पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी का नाम सिमरनजीत है, जो कि पंजाब का रहने वाला है और दुर्ग में किराए के मकान में रहता था। फिलहाल पुलिस ने फर्जी BSF जवान को गिरफ्तार कर उसे न्य़ायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही उसके कब्जे से पुलिस लिखा हुआ कार, फर्जी ID और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है।

Next Story