Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: भाई ने बहन के घर की चोरी...दोस्त के साथ मिलकर 2.5 लाख के गहने किए पार, जीजा की शिकायत पर साला गिरफ्तार

Bhai Ne Ki Bahan Ke Ghar Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक भाई ने अपनी ही बहन के घर चोरी (Bhai Ne Ki Bahan Ke Ghar Chori) की घटना को अंजाम दे डाला। ढाई लाख के गहने को उसने गिरवी रखवा दिया और नगद को वह जुए में हार गया। जीजा की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके साले सहित दोस्त और ज्वेलरी दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के जेवर और कैश बरामद किया गया।

Durg News: भाई ने बहन के घर की चोरी...दोस्त के साथ मिलकर 2.5 लाख के गहने किए पार, जीजा की शिकायत पर साला गिरफ्तार
X

Durg News

By Chitrsen Sahu

Bhai Ne Ki Bahan Ke Ghar Chori: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक भाई ने अपनी ही बहन के घर चोरी (Bhai Ne Ki Bahan Ke Ghar Chori) की घटना को अंजाम दे डाला। ढाई लाख के गहने को उसने गिरवी रखवा दिया और नगद को वह जुए में हार गया। जीजा की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके साले सहित दोस्त और ज्वेलरी दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के जेवर और कैश बरामद किया गया।

साले ने जीजा के घर डाला डाका

यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को एक घर से ढाई लाख की गहनों की चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोर और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता का साला ही निकला, जिसने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के गहने को उसने गिरवी रखवा दिया था और नगद को वह जुएं में हार गया था। फिलहाल पुलिस ने चोरी के गहने और नगद बरामद कर लिया है।

ढाई लाख के गहने और नगद किए थे चोरी

जानकारी के मुताबिक, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई में रहने वाले सन्नी साहू ने 14 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 6 दिसंबर को वह घर से बाहर गया हुआ था, तो उसका साला सुरेश साहू उसके घर आया हुआ था, वहीं जब उसकी पत्नी बाजार गई तो किसी अज्ञात चोर ने ढाई लाख के सोने-चांदी के गहने और नगद चोरी कर लिए।

इस तरह से हुआ पूरे मामले का खुलासा

शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर सन्नी साहू के साले सुरेश साहू को 16 दिसंबर को हिरासत में लिया, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त खिलेश्वर देशमुख के साथ चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद उस गहने को पावर हाउस क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखवा दिया था और चोरी की रकम को जुए में हार गया था।

ज्वेलरी दुकान संचालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने सुरेश साहू, खिलेश्वर देशमुख और चोरी की ज्वेलरी गिरवी रखने वाले ज्वेलरी दुकान संचालक सतीश ठोसर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र और सोने की चेन बरामद की है, जिसकी अनुमानित किमत 1 लाख 80 हजार रूपए आंकी गई है। इतना ही नहीं उनके कब्जे से 70 हजार नगद भी बरामद किया गया है।

Next Story