Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: 8 पुलिसकर्मियों का कटा चालान, बिना हेलमेट के चला रहे थे दोपहिया वाहन, इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों का चालान कटा है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Durg News: 8 पुलिसकर्मियों का कटा चालान, बिना हेलमेट के चला रहे थे दोपहिया वाहन, इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल
X
By Sandeep Kumar

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। आम आदमी के साथ साथ अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी चालान काटा जा रहा है। दुर्ग पुलिस ने इसी क्रम में 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान काटा है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शमिल हैं। यह कार्रवाई एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई है।

एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा जिला दुर्ग में पदस्थ सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पूर्व में ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए थे। 4 जनवरी को एसएसपी द्वारा बिना हेलमेट धारण किये दोपहिया वाहन चलाते हुए पाये जाने पर आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई।

नीचे देखें पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

1-प्रधान आरक्षक (चालक) क्रमांक 1243 सुशील प्रजापति, रक्षित केन्द्र, दुर्ग,

2-प्रधान आरक्षक क्रमांक 1473 भागवत प्रसाद, थाना अण्डा,

3-आरक्षक क्रमांक 885 सुनील साहू, थाना रानीरातई,

4-आरक्षक क्रमांक 1645 कमलेश देशमुख थाना दुर्ग,

5-आरक्षक क्रमांक 805 पंकज पाण्डेय थाना जामुल,

6-आरक्षक क्रमांक 205 रवि सोनी थाना खुर्सीपार,

7-महिला आरक्षक क्रमांक 1692 संगीता कोसले थाना भिलाई नगर,

8-महिला आरक्षक क्रमांक 1599 एलिषा थाना छावनी एवं

9-महिला आरक्षक क्रमांक 1313 आशा ठाकुर महिला थाना दुर्ग

सभी के खिलाफ 500-500 का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कराया गया। साथ भविष्य में दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट धारण करने की हिदायत दी गई।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story