Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: 50 लाख की धोखाधड़ी... MCX में 7 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर लगाया चूना, आरोपी गिरफ्तार

MCX Me Munafe Ka Jhasa Dekar Thagi : दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को 50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों को MCX में इनवेस्ट कराकर हर महीने मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की थी (MCX Me Munafe Ka Jhasa Dekar Thagi)। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Durg News
X
By Chitrsen Sahu

MCX Me Munafe Ka Jhasa Dekar Thagi : दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को 50 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों को MCX में इनवेस्ट कराकर हर महीने मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की थी (MCX Me Munafe Ka Jhasa Dekar Thagi)। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुनाफे का लालच देकर 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी

यह पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने धोखाखड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लोगों को इनवेस्ट कराकर हर महीने मुनाफा कमाने का लालच देकर 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी की थी। पीड़तों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

फर्जी बॉन्ड पेपर देकर की 49,50,000 रूपए की ठगी

पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी MCX निवेश योजना का झांसा देकर उनसे मोटी रकम जमा कराता था और 3 से 7 प्रतिशत मुनाफा देने का दावा भी करता था। इस तरह से आरोपी ने फर्जी बॉन्ड पेपर देकर 49,50,000 रूपए की ठगी की। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पहले से ही जेल में बंद मिले दोनों आरोपी

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी प्रकाश चंद्र पाढ़ी को 25 सितंबर 2025 को ही गिरफ्तार कर लिया था, जो कि अभी दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद है। वहीं इस मामले में उड़िशा के संबलपुर जिले के भानुपाली गांव में रहने वाले दूसरे आरोपी संतोष कुमार आचार्य का नाम भी सामने आया जो कि पहले से ही एक मामले में सर्कील जेल संबलपुर में बंद था।

सर्किल जेल संबलपुर से लाया गया दुर्ग

इसके बाद दुर्ग पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी संतोष कुमार आचार्य को सर्किल जेल संबलपुर से दुर्ग लाया। इसके बाद उसे दुर्ग के कोर्ट में पेश किया गया और उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया जा रहा है।

Next Story