Durg News: 50 लाख की चोरी खुलासा, सोने-चांदी और नगदी को पुलिस से बचाने जमीन में गाड़े...
Durg News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 50 लाख की चोरी के खुलासे को सुलझा लिया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अंतराज्यीय चोर गिरोह के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

Durg News: दुर्ग। दुर्ग के कोतवाली क्षेत्र के खंडेलवाल काॅलोनी में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही नगदी, ज्वेलरी समेत 50 लाख का सामान भी जब्त किया है। आरोपियों ने चोरी के माल को पुलिस से बचाने के लिए जमीन में गाड़ दिए थे। पुलिस ने डीएसएमडी की मदद से सामान को बरामद कर लिया है।
दरअसल, महावीर काॅलोनी दुर्ग के मकान में चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। इस दौरान चोरों ने 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी, 9.76 लाख नगदी समेत 50 लाख का सामान अपने साथ ले गए थे। थाना सिटी कोतवाली में धारा 331, 305 बीएनएस कायम कर जांच शुरू की।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने चोरी के मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। इस दौरान मोटर सायकल में घुमते 2 संदेही दिखाई दिये। पुलिस की टीम ने मोटर सायकल सवार रंजीत डहरे, रोशन मारकंडे को पकड़ा। दोनों खुद को ग्राम केकराजबोड जिला खैरागढ़ का होना बताये।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने महावीर काॅलोनी में चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों ने चांदी के आभूषणों को नागपुर निवासी आकाश सोनी को बेच दिये थे और नगदी व सोने-चांदी के बाकी बचे आभूषणों को जिला खैरागढ़ के ग्राम केकराजबोड़ निवासी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे व रविशंकर बंजारे के पास रखवा दिये थे। दोनों ने पुलिस से बचाने के लिए चोरी के सामान को जमीन में गाड़ दिये थे।
दुर्ग पुलिस ने डीएसएमडी के उपयोग से चोरी के सामान का जब्त कर लिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जब्त सामान
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 332.110 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात एवं 9.76 लाख नगदी रकम, जुमला कीमती करीबन 50 लाख रूपये जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1- रंजीत डहरे, 30 वर्ष पता- ग्राम लिटिया थाना लालबाग राजनांदगाव
2- रोशन मारकंडे, 23 वर्ष, पता- मिनीमाता नगर थाना कलमना नागपुर।
3- योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे, 32 वर्ष, पता- केकराजबोड थाना जालबांधा खैरागढ़़।
4- रविशंकर बंजारे, 32 वर्ष, पता- लखौली थाना कोतवाली राजनांदगाव।
5- आकाश मन्नालाल सोनी, 28 वर्ष पता- मिनीमाता नगर थाना कलमना नागपुर।
