Begin typing your search above and press return to search.

Durg Murder News: रोड पर बिना कपड़ों के घुमाकर की बेरहमी से हत्या...हथियार और पत्थर से मारकर उतारा मौत के घाट, लेनदेन और आपसी रंजिश में मर्डर की आशंका

Road Par Naga Ghumakar Hatya: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गई है। 8 से ज्यादा लोगों ने पहले उसे बिना कपड़ों के रोड पर नंगा घुमाया। फिर उसकी हथियार और पत्थर से मारकर हत्या (Road Par Naga Ghumakar Hatya) कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

Durg Murder News: रोड पर बिना कपड़ों के घुमाकर की बेरहमी से हत्या...हथियार और पत्थर से मारकर उतारा मौत के घाट, लेनदेन और आपसी रंजिश में मर्डर की आशंका
X

Durg Murder News

By Chitrsen Sahu

Road Par Naga Ghumakar Hatya: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गई है। 8 से ज्यादा लोगों ने पहले उसे बिना कपड़ों के रोड पर नंगा घुमाया। फिर उसकी हथियार और पत्थर से मारकर हत्या (Road Par Naga Ghumakar Hatya) कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

व्यक्ति की बेरहमी से हत्या

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 8 से ज्यादा लोगों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले गैस कटर से मृतक के घर का दरवाजा काटा और फिर उसे बाहर निकालकर नंगा करके पूरे रोड में घुमाया। आखिर में आरोपियों ने उसकी हथियार और पत्थर से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पैसों की लेनदेन और आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है।

नशे की लत से परेशान पत्नी-बेटियां रहती थी अलग

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम संतोष आचार्य था, जो कि शीतला नगर का रहने वाला था। इसके साथ ही वह जमीन की खरीद-फरोख्त और ब्याज में पैसे देने का काम भी किया करता था। पिछले कुछ दिनों से उसे शराब की लत लग गई थी, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपनी तीन बेटियों के साथ मायके चले गई थी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में वह अक्सर किसी से भी विवाद करता था।

पत्नी ने पति को दी थी ये सलाह

मृतका की पत्नी के मुताबिक, 7 नवंबर को उसके खिलाफ एक शख्स ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि संतोष ने उसे बेवजह मारा था। इसके बाद शाम को फिर से उसी के साथ विवाद हो गया। तब उसने अपनी पत्नी को कॉल कर ये कहा था कि कुछ लोग उसे चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ा रहे हैं। तब उसकी पत्नी ने उसे घर पर रहने की सलाह दी थी।

8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

लेकिन शुक्रवार की रात 15 से 20 लोग उसे खोज निकाला और गैस कटर से घर का दरवाजा काट दिया। फिर उसे नंगा करके पूरे रोड में घुमाया और हथियार के साथ पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

Next Story