Begin typing your search above and press return to search.

Durg / Dantewada News: दुष्कर्म की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं: 5 साल की मासूम के साथ चाचा ने किया रेप, जिंदगी और मौत से जूझ रही तीन साल की पीड़िता...

Durg/ Dantewada news:– दंतेवाड़ा और दुर्ग जिलों में तीन और पांच साल की मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में आरोपी नाबालिग है और बच्चियों के परिवार से या पड़ोसी है। दुष्कर्म के दोनों आरोपी को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह के हवाले कर दिया है।

Durg / Dantewada News: दुष्कर्म की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं: 5 साल की मासूम के साथ चाचा ने किया रेप, जिंदगी और मौत से जूझ रही तीन साल की पीड़िता...
X
By Radhakishan Sharma

Durg/ Dantewada News: दुर्ग/ दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और दंतेवाड़ा जिले में बच्चियों से रेप का वीभत्स मामला सामने आया है। दोनों मामले में रेप करने वाले आरोपी 13 और 14 साल के नाबालिग हैं। आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया हैं।

पहली घटना दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. घटना में 5 वर्षीया पीड़िता और उसके साथ घिनौनी हरकत करने वाले 13 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना 16 मई शुक्रवार की है। 5 वर्षीय मासूम नाबालिग के घर के ही बाजू में उसका 13 वर्षीय चाचा रहता है। चाचा ने छठवीं क्लास की परीक्षा पास की है और सातवीं क्लास में इसी वर्ष गया है। कल शाम को बच्ची मोहल्ले के राशन दुकान से चिप्स लेने गई थी। इसी वक्त नाबालिक भी दुकान गया हुआ था। वही से वह बच्ची को अपने घर खेलने के लिए ले आया। बच्ची को पहचानने के कारण वह चाचा के साथ चली गई।

काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं लौटी तब उसकी मां उसे खोजते हुए पड़ोस के घर में पहुंची। उसे इस दौरान सब कुछ ठीक नहीं लगा और संदेह हुआ तो वह बच्ची को लेकर अपने घर आ गई और बच्ची से पूछताछ की। तब बच्ची ने अपना इनरवियर उतारने और चाचा के द्वारा पेंट उतारने की बात अपनी मां को बताई। बच्ची को विश्वास में लेकर सबकुछ पूछने के बाद उसने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी।

परिजन बच्ची को लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। यहां पुलिस ने अपराध क्रमांक 227/25 धारा 64,65(2)बीएनएस,चार– सीएचएल,6– सीएचएल के तहत मामला दर्ज कर लिया। आज सुबह नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।

दूसरा मामला दंतेवाड़ा जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र का है। पड़ोसी परिवार के रिश्तेदारी में आए 14 वर्षीय नाबालिग ने 3 साल की बच्ची से रेप की घटना को अंजाम दिया है। बच्ची के घर के बाजू में नाबालिग के मामा रहते हैं। नाबालिक गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया था। दोनों परिवारों का एक दूसरे के आना जाना था। नाबालिक भी बच्ची के घर में लगातार आना-जाना करता था।

13 मई को बच्ची के परिजन कार्यवश कहीं बाहर गए थे। उन्होंने पड़ोसियों के पास बच्चों को देखभाल के लिए छोड़ा था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर नाबालिग ने बच्ची से दुष्कर्म किया। घर वाले जब वापस लौटे तब तक बच्ची की हालत और खराब हो गई थी। बच्ची की स्थिति देखते हुए तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां दो दिनों तक बच्ची की स्थिति गंभीर रही। बच्ची का ईलाज करने वाली जिला अस्पताल की डॉक्टर प्रियंका सक्सेना के अनुसार बच्चों की कंडीशन ऐसी थी कि उसे देखकर इलाज के दौरान उन्हें रोना आ गया था। तीन दिनों के इलाज के बाद अब बच्ची की स्थिति सामान्य हुई और उसे छुट्टी दी जा सकी।

फ़रसपाल थाने ने परिजनों की शिकायत पर 13 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है।

बच्चियों के साथ नाबालिगों द्वारा हुए दुष्कर्म के दो मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और बच्चों के हाथ में मोबाइल मिलने तथा ऑनलाइन पोर्न वीडियो के चलते नाबालिगों की मानसिकता पर भी असर पड़ा है और वे कम उम्र में भी इस तरह की कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं और अपना खुद का भी भविष्य खराब कर ले रहे हैं।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story