Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: म्युल अकाउंट सप्लाय गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से ATM, क्रेडिट, सीम कार्ड और पासबुक जब्त

Mul Account Supply Gang: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने म्युल अकाउंट गैंग (Mul Account Supply Gang) का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी म्युल अकाउंट सप्लाय का काम किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासबुक और सीम कार्ड बरामद किया गया है।

Durg Crime News: म्युल अकाउंट सप्लाय गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से ATM, क्रेडिट, सीम कार्ड और पासबुक जब्त
X
By Chitrsen Sahu

Mul Account Supply Gang: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने म्युल अकाउंट गैंग (Mul Account Supply Gang) का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी म्युल अकाउंट सप्लाय का काम किया करते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासबुक और सीम कार्ड बरामद किया गया है।

म्युल अकाउंट होल्डर और सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई

यह पूरा मामला पदमनाभपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस की ओर से सायबर फ्राड, म्युल अकाउंट होल्डर और सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने म्युल अकाउंट गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड,सीम कार्ड और पासबुक जब्त किया गया है।

20 हजार का लालच देकर आरोपी ने खुलवाए दो अकाउंट

जानकारी के मुताबिक, एक मेबाइल दुकान के मालिक ने थाने में 30 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके दुकान में काम करने वाला कर्मचारी अमित मिश्रा का दोस्त लोकेश जाधव ने उसे 20 हजार रूपए का लालच दिया और कहा कि उसके भाई का पैसा आने वाला है, लेकिन उसके पास बैंक अकाउंट नहीं है। इसके बाद आरोपी ने उसके दस्तावेज से एक्सीस बैंक और IDBI बैंक में अकाउंट खुलवा लिया।

दुर्ग बस स्टैण्ड से पकड़ाया आरोपी

कुछ दिनों बाद जब IDBI बैंक अकाउंट फ्रिज हो गया, तो प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लोकेश जाधव की तलाश शुरु की। आरोपी महाराष्ट्र भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने दुर्ग बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसने पूछताछ में बताया कि वह म्युल अकाउंट सप्लाई का काम अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर करता था।

ATM, क्रेडिट, सीम कार्ड और पासबुक जब्त

इसके बाद पुलिस ने बोरसी के प्रगति मैदान में स्थित टवन कुमार जाधव के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी टवन कुमार जाधव को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही पुलिस ने तीन और आरोपी विनय सिंह सेंगर, राजु गायकवाड और अमित मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 78 ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 16 अलग-अलग कंपनी का सीम कार्ड, 21 चेकबुक और 18 पासबुक जब्त किया है।

Next Story