Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: मेटाडोर लेकर ATM लूटने पहुंचे बदमाश...कैमरे पर स्प्रे छिड़ककर किया खराब, फिर ATM को काटकर किया अलग, पड़ोसियों के उठने पर...

ATM Me Lut Ki Koshish: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका जीता जागता सबूत तब देखने को मिला जब बदमाशों ने पूरे के पूरे ATM को ही लूटने की कोशिश (ATM Me Lut Ki Koshish) की। लेकिन वो इस लूट में सफल नहीं हो सके और उन्हें ATM के साथ ही गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Durg Crime News: मेटाडोर लेकर ATM लूटने पहुंचे बदमाश...कैमरे पर स्प्रे छिड़ककर किया खराब, फिर ATM को काटकर किया अलग, पड़ोसियों के उठने पर...
X

Durg Crime New

By Chitrsen Sahu

ATM Me Lut Ki Koshish: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका जीता जागता सबूत तब देखने को मिला जब बदमाशों ने पूरे के पूरे ATM को ही लूटने की कोशिश (ATM Me Lut Ki Koshish) की। लेकिन वो इस लूट में सफल नहीं हो सके और उन्हें ATM के साथ ही गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

शातिराना तरीके से लूट की कोशिश

यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। यहां बदमाशों ने ATM लूटने की कोशिश की। सबसे पहले उन्होंने ATM में लगे कैमरे को स्प्रे छिड़ककर खराब कर दिया। इसके बाद गैस कटर और औजारों से ATM को काटकर अलग कर दिया। ATM को वह मेटाडोर में डालने की तैयारी में थे, तभी पड़ोसियों की नींद खुल गई और वह ATM के साथ ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इधर मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।

औजारों से ATM को काटकर किया अलग

दरअसल, बुधवार-गुरुवार की रात ननकट्ठी स्थित ATM में 7 से 8 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की कोशिश की है। बदमाशों ने सबसे पहले ATM में लगे कैमरे पर स्प्रे छिड़ककर उसे खराब कर दिया, ताकी उसमें कुछ रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद गैस कटर और औजारों से ATM को काटकर अलग कर दिया। बदमाश जैसे ही ATM को मेटाडोर में डालने की तैयारी कर रहे थे, तभी आवाज सुनकर पड़ोसी उठ गए और उन्हें देखकर बदमाश फरार हो गए।

सीसीटीवी खंगालते हुए जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मेटाडोर और ATM को अपने कब्जे में लिया। बदमाशों ने जिस मेटाडोर का इस्तेमाल लूटपाट में किया है वह पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी से कुछ दिन पहले चोरी हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी खंगालते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Next Story