Durg Crime News: महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पीछा छुड़ाने शादीशुदा प्रेमी ने की थी हत्या...
Durg Crime News: महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शादीशुदा प्रेमी ने ही महिला के पीछे पड़ने और पैसों के लिए विवाद होने पर महिला की हत्या कर उसका शव जला दिया था।

Durg Crime News: दुर्ग। दुर्ग जिले पुरई के करगाडीह पऊवारा नहर के पास खेल मैदान में अधजली हालत में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। एसएसपी के निर्देश पर गठित छह टीमों ने रातभर जांच-पड़ताल कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग और लेनदेन को लेकर हुए विवाद का है। इसके कारण प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए घटना को अंजाम दिया। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।
उतई क्षेत्र के ग्राम पुरई के कोटवार केवलदास मानिकपुरी ने साेमवार को खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का पुआल से अधजला शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड, एसीसीयू मौके पर पहुंचे। शव की पहचान नहीं होने और कोई प्रत्यक्षदर्शी न मिलने पर पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए ब्लाइंड मर्डर के रूप में जांच शुरू की। जिले और आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट चेक की गई। इसी दौरान थाना सुपेला में विजय बांधे द्वारा उर्मिला निषाद (30) निवासी गौतम नगर सुपेला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने विजय से पूछताछ की तो उसका बयान संदिग्ध पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर विजय टूट गया और हत्या का अपराध कबूल कर लिया।
विजय ने पूछताछ में महिला की हत्या करना स्वीकार कर पूरी कहानी बताई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह केटरिंग का काम करता है। पिछले दो तीन साल से उर्मिला भी उसके साथ काम कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। विजय पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी गर्भवती थी। उर्मिला लंबे समय से विवाह का दबाव बना रही थी और पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद भी बढ़ रहा था। सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किए जाने से परेशान विजय ने प्रेमिका की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने सुपेला हार्डवेयर लाइन से धारदार चापर खरीदा और मरपोटी पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया। रविवार की शाम वह उर्मिला को काम के बहाने अपनी बाइक में बैठाकर उतई लेकर आया। रास्ते में मोमोज व पकौड़ा पैक कराया और सुनसान नहर किनारे मैदान में पहुंचा। यहां दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। योजना के तहत विजय ने चापर से उर्मिला के गले और शरीर पर हमला किया। उसके गिरते ही उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी और आसपास के पुआल भी जलती आग में डाल दिए। इसके बाद विजय बाइक से अपने गांव करगाड़ीह भाग गया। अगले दिन उसने ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खून लगे कपड़े जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
