Durg Crime News: महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार: अपने दोस्त के साथ कर रही थी ग्राहक की तलाश, तभी पहुंच गई पुलिस, फिर..
Mahila Ganja Taskar Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिला सहित दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Mahila Ganja Taskar Giraftar) किया है, दोनों गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रूपए का गांजा बरामद किया है।

Durg Crime News
Mahila Ganja Taskar Giraftar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिला सहित दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Mahila Ganja Taskar Giraftar) किया है, दोनों गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रूपए का गांजा बरामद किया है।
ग्राहक की तलाश करते दो गां जा तस्कर गिरफ्तार
यह पूरा मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने क्षेत्र में गांजा बेचते दो तस्करों को पकड़ा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। दोनों गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से गांजा सहित लाखों रूपए का गांजा बरामद किया गया।
डेढ़ लाख रूपए से ज्यादा का सामान बरामद
दरअसल, पुलिस को 10 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तितुरडीह में रहने वाली सुमन पांडे अपने दोस्त मुकेश मिश्रा के साथ गांजा बेचने के लिए रायपुर नाका दुर्ग ओवरब्रिज के पास खड़ी है। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। वहीं उनके कब्जे से 2.362 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी किमत 1 लाख 18 हजार रूपए आंकी गई। इसके अलावा पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल और एक एक्टिवा के साथ ही 2 हजार रूपए बरामद भी किया। गांजा सहित सभी सामान की किमत 1 लाख 50 हजार 170 रूपए आंकी गई है।
तीन गांजा तस्कर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) ने ऑपरेशन निश्चय के तहत तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो कि कार से गांजा की तस्करी कर रहे थे। उनके कब्जे से गांजा सहित 13 लाख रूपए से ज्यादा का सामान बरामद किया गया था।
13 लाख 25 हजार रूपए का सामान बरामद
जानकारी के मुताबिक, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) को 9 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक कार में गांजा लेकर अभनपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट (ACCU) और अभनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चण्डी मोड के पास नाकेबंदी की। इसके बाद कार को वहां रूकवाया गया। कार में तीन आरोपी सवार थे, जिन्होंने अपना नाम भूषण चंदेल, पवन मनहरे और जितेंद्र दशरिया बताया। वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो 15 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित किमत 13 लाख 95 हजार रूपए आंकी गई । वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली कार और 3 मोबाइल को भी जब्त किया। इस तरह पुलिस ने कुल मिलाकर 13 लाख 25 हजार रूपए का सामान बरामद किया।
